रक्तदान ही महा जीवन दान है ,छिंदवाड़ा में युवाओं द्वारा सराहनीय कार्य की पहल

संवाददाता दमुआ

तकीम अहमद

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा के युवाओं का ऐसा समूह जो जिला मुख्यालय मे जिले भर से आये अंतिम छोर के निवासी ,गरीब निर्धन ,जरूरत मंद के परिवार जनों के सदस्यों के बीमार पड़ने जिला अस्पताल या मुख्यालय के अस्पतालों में तत्काल रक्त दान करते है ।

जहा एक ओर हमारा युवा नशे धूम्रपान की चपेट में आता जा रहा है । समाज मे नशे धूम्रपान ने हमारे युवाओ को बर्बाद करते जा रहा है जहा अपनी जेब ख़र्च नशे धूम्रपान पर खर्च कर रहा है , वही (अमन ढाकरे ) ने स्वयम अभी तक 26बार रक्तदान दे चुके है। उनका युवाओ का समूह जो कि छिंदवाड़ा में निवास करते है ।

छिंदवाड़ा जिले के दूरंचल क्षेत्रों से आए मरीजों के उपचार की व्यवस्था बनाने के लिए अपने जेब खर्चा को बचाकर दीन दुखियों गरीबों असहाय के लिए दवाई, भोजन एवं रक्तदान कर नया जीवनदान देते हैं। दमुआ में निवास करने वाले युवा समाज सेवी सूरज चौधरी ने बताया कि आसपास के ग्रामीण अंचलों में गंभीर बीमारी पर उपचार करने के लिए मरीज को छिंदवाड़ा जिला रेफर कर दिया जाता है जिसकी दूरी 70किलो मीटर से लेकर लगभग 100 किलोमीटर है।

जहां पर व्यक्ति के ना कोई पहचान के है ना ही कोई परिवार जन, या ना ही कोई रिश्तेदार रहते हैं, तब युवाओं का समूह एक दूसरे से संपर्क कर सक्रिय होकर तुरंत अस्पताल पहुंचकर अपनी उपस्थिति देते हैं एवं निरंतर रक्तदान कर नया जीवन दान देते रहते हैं।

हाल ही में एक दिन पूर्व ग्राम पंचायत राखीकॉल के ग्राम मड़काढाना निवासी 8 वर्षीय मवासी समाज की बच्ची जिसे शरीर में अत्यधिक रक्त की कमी के कारण छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया था वहां पर इन युवाओं का समूह तुरंत सक्रिय होकर मदद के लिए पहुंचा एवं दो बार रक्त दान युवा साथी (मयूर नागवंशी , दीपक पारधी )ने उस 8 वर्ष की बच्ची को रक्तदान दिया जिससे अब वह बच्ची के स्वास्थ्य में
काफी सुधार आने लग गया है। एवं अनेकोंबार हमारे क्षेत्र के लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत रक्तदान कर रक्त की व्यवस्था करवाते हैं ।

दमुआ जुन्नारदेव के आस पास के युवा साथी भी जिला मुख्यालय पहोचकर इन्ही युवाओ की उपस्थिति में ब्लड बैंक में रक्त दान करते है समय समय पर करते रहते है। अमन ढाकरे छिंदवाड़ा निवासी जिन्होंने कई बार रक्तदान किया है, एवं अपने साथी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर आज छिंदवाड़ा एवम आस पास के युवाओं का एक बड़ा समूह बनाया है जो निरंतर दूर अंचल क्षेत्रों से आए गरीब असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं। ऐसे में हम सभी को प्रेरणा लेकर के रक्त दान एवम समय दान करते रहना चाहिए।
अमन ढाकरे करे कहते है कि यही सबसे बड़ी इबादत है। सबसे बड़ी मानव सेवा है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT