यहां न जाने क्यों शिक्षा विभाग में घोर लापरवाही बरती जा रही है? जिम्मेदारों की लापरवाही स्कूली बच्चों की जान पर बन आई है
जुन्नार देव
संवाददाता
जुन्नारदेव ।
जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तुमडा के अंतर्गत ग्राम टांडा में प्राथमिक शाला टांडा की हालत इस कदर जर्जर और खस्ता चल रही है कि मिट्टी, भूसा एवं आजू बाजू गंदगी से भरा है पूरा स्कूल।
अंदर से दीवाल मैं तीड़ आ गई हैं छत का मलबा नीचे गिर गया हैं।
किसी भी वक़्त स्कूल की छत गिर सकती हैं।जिसकी वजह से बच्चो पर जान का खतरा मंडरा रहा है। जिम्मेदारों का बिल्कुल भी ध्यान नही हैं बच्चो के भविष्य से खेला जा रहा हैं,
किचन शेड की हालत भी बहोत गंभीर हैं,
पिछले कई महीनों से राज्य प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नही दिया हैं। जिसका असर बच्चो की जान पर बन आ गया हैं।
आखिर इस तरह के आलसी, लापरवाही एवं कामचोर जिम्मेदार जो भी व्यक्ति हो उस पर कार्यवाही कब होगी?
वर्तमान में बच्चो की पढ़ाई ग्राम में स्थित मंगलभवन में लगाई जा रही हैं!
अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल नहीं भेज रहे थे कि कहीं अगर जर्जर हालात में स्कूल की छत से कभी कोई बड़ा हादसा ना हो जाये।
मिली जानकारी के मुताबिक उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है।
परंतु किसी प्रकार अबतक ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
फिलहाल जहां मंगल भवन मे पाठ शाला लगाई जा रही है वहां 25 बच्चो को एकसाथ बैठाया जाता है ।
जहां पानी पीने की तक व्यवस्था नहीं है और मंगल भवन के ठीक सामने मुख्य मार्ग है जहां से हरसमय वाहनो का आवागमन चालू रहता है ऐसे मे हादसे का डर बना रहता है।
क्या प्रशासन को किसी अनहोनी का इंतजार है?
साभार:मनोज डोंगरे