मध्य प्रदेश एड्स नियंत्रण की एक अच्छी पहल ,जनता जनार्दन को किया जा रहा है जागरूक

स्वंवाददाता तकीम अहमद

जुन्नारदेव

जुन्नारदेव के सभी ग्रामीण इलाके के अस्पतालो मे जाकर दी जा रही है जानकारी
मध्यप्रदेश एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के सहयोग से चलाए जा रहे लिंक वर्कर परियोजना जनमंगल संस्थान छिंदवाड़ा द्वारा दिनांक 15/9/2022 को ब्लॉक जुन्नारदेव के ग्राम जमकुंडा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमे डॅाक्टर रविंद्र बाथम बी एम ओ जुन्नारदेव एवं LT धर्म राव तांडेकर , सी एच ओ रीना भारती, एएनएम बिमला लाऊटरे, आशा शारदा राय एवम किरण खातरकर, आशा कार्यकर्ता सरला बंदेवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सप्ती आम्रवंशी, सहायिका रामेश्वरी ब्रबमशी एवं ओमकार खातरकर,राकेश यादव, सरपंच उपसरपंच सचिव सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमरे पंच ग्राम के सदस्य रहे उपस्थित।

जिसमे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत एवं दवाईयो का वितरण किया गया एवं एचआईवी टीवी sti यौन जनित बीमारीयो की जानकारी विस्तार से दि गई एवं एचआईवी के प्रति समाज में फैल रही भ्रांति को अपने उद्बोधन के माध्यम से समझाइस से दूर किया गया एवं स्वास्थ्य संबधी विषय पर विस्तार से कि गई ।

– ओमकार खातरकर
ब्लॉक – जुन्नारदेव द्वारा हमेशा ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया जाता है
ये
जनमंगल संस्थान छिंदवाड़ा से जुड़े हुए है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT