बुर्खे का इस्तेमाल कर दिनदहाड़े की बिल्डर की हत्या , फरार आरोपी को पुलिस ने किया कुछ ही घंटो में गिरफ्तार !

IMG-20170305-WA0031

मुंबई : मेहमूद शेख.

मुंबई के एक बिल्डर की दिनदहाड़े उसी के घर में निर्मम तरीके से कातिल ने हत्या कर दी, आरोपी काफी शातिर था , जिसने हत्याकांड की प्लानिंग पहले ही कर ली थी, आज सुबह आरोपी ओशिवरा इलाके के ‘आइरिश पार्क’ की बिल्डिंग में बुर्खा पहनकर बिल्डिंग में रिक्शा लदाखिल हुआ और जब बिल्डिंग में खड़े सेक्युरिटी गार्ड ने आरोपी से पूछताछ किया , की कहा जाना है किस फ्लैट में तो आरोपी महिला की आवाज में पंद्रहवे फ़्लैट पर जाने के लिए कहा , आइरिश बिल्डिंग के A विंग में नालासोपारा इलाके नामचीन बिल्डर व  कंपनी रिलायबल के मालिक ‘अली असगर भानपुरवाला’ उम्र 37 साल अपनी पत्नी ‘बिस्मिल्ला’के साथ रहते थे , आरोपी बिल्डिंग में दाखिल होता है और जैसे ही बिल्डर अली असगर की पत्नी दरवाजा खोलती है तो आरोपी ताबड़तोड़ एक बाद एक चाक़ू से वार कर देता है !

अंदर फ़्लैट में सो रहे बिल्डर को जब आवाज सुनाई देती है की होल में उसकी बीवी ‘बिश्मिल्लाह’ चिल्ला रही तो वो फ़ौरन बाहर भागता है और आरोपी से बीवी को बचाने की कोशिश करता है लेकिन आरोपी बिल्डर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया ,  पुलिस के  मुताबिक आरोपी मृतक की पत्नी का पहला पति है, जहा दोनों का डिवोर्स दो महीने पहले ही हुआ था, जहा आरोपी और बिल्डर की तात्कालिक पत्नी से दो बच्चे थे , दोनों ने डिवोर्स ले लिया था और बिल्डर अली असगर ने बिस्मिल्ला से फरवरी महीने में ही शादी कर ली थी , उसी तरफ आरोपी ‘उम्रर शेख ‘ ने दोनों बच्चो को घर ले गया और खुद भी शादी कर ली , लेकिन दोनों के बीच बातचीत हुआ करती थी , हालही में दोनों के बीच कुछ अनबन हुयी थी ,  जिससे आरोपी काफी नाराज था साथ ही बिल्डर से शादी से भी , आरोपी ‘उमर शेख’ ने बिस्मिल्लाह को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया !

ओशिवरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक ‘सुभाष खानविलकर’ के अनुसार , बिल्डर असगर को फौरन कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया , जहा उसकी मौत हो गयी वहीं बिल्डर की पत्नी भी गंभीर  रूप से घ्याल है जो अस्पताल में भर्ती है , सबसे चौका देने  वाली बात बिल्डिंग से सटा हुआ अम्बोली पुलिस स्टेशन होने के बावजूद इसके बेख़ौफ़ आरोपी उमर ने इस हत्याकांड को बड़ी ही साफगोई से अंजाम दिया और फरार हो गया पुलिस ने आठ टीमें बनाई साथ ही क्राइम ब्रांच भी आरोपी की तलाश में जुट गयी आरोपी तकरीबन आठ घण्टे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है !

आखिर उसने बिल्डर को क्यों मौत के घाट उतारा ?  क्यों यह बिल्डिंग में दाखिल हुआ ? क्या दोनों को ही मारना इसका मकसद था ? या बिल्डर की पत्नी बिस्मिला को ही मरना था ? लेकिन बिल्डर बीच में आ गया और क्यों यह मारने आया था इसकी जाँच  पुलिस कर रही है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts