नार्थ कोरिया से अपना झगड़ा समाप्त करने के उद्देश्य से अमरीका ने कौनसी नई शर्त रखी है ?

IMG-20170926-WA0147

रिपोर्टर.

अमरीका के राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार ने पियुंगयांग के साथ वार्ता आरंभ करने के लिए नई शर्तें पेश की हैं।

हार्बर्ट रेमंड ने सोमवार को कहा है कि वार्ता के लिए उत्तरी कोरिया, अपने परमाणु संस्थान के निरीक्षण की अनुमति दे और साथ ही अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने की तत्परता की घोषणा करे।

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया संकट के समाधान के उद्देश्य से ट्रम्प सरकार के पास कई विकल्प हैं जिनमें एक सैन्य विकल्प भी सम्मिलित है।

ज्ञात रहे कि हालिया कुछ दिनों के दौरान अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच तनाव बहुत तेज़ी से बढ़ा है !
अमरीकी राष्ट्रपति 8 अगस्त को उत्तरी कोरिया को हमले की धमकी दे चुके हैं।

इसी बीच उत्तरी कोरिया ने बल देकर कहा है कि जबतक अमरीका और उसके घटक पियुंगयांग के विरुद्ध अपनी धमकियों का क्रम नहीं रोकते उस समय तक वह अपनी सैन्य क्षमता में वृद्धि करता रहेगा !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT