धूम धाम से मनाया गया हिंदू साम्राज्य दिनोत्स्व का कार्यक्रम

छिंदवाड़ा
से प्रमुख संवाददाता

मनोज डोंगरे की एक खास रिपोर्ट

हिंदू साम्राज्य दिनोंत्सव का कार्यक्रम धूम धाम से सम्पन्न

शिवाजी का राज्याभिषेक संपूर्ण इतिहास को प्रभावित करने वाली घटना

छिंदवाड़ा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छिंदवाड़ा नगर द्वारा हिंदू साम्राज्य दिनोत्स्व का कार्यक्रम का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत भवन मोहन नगर मे किया गया इस उपलक्ष्य पर डॉ. गगन जी कोल्हे का बौद्धिक हुआ उन्होंने कहा..
अत्यंत हर्ष का विषय है कि ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को हम सब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के नाम से प्रत्येक वर्ष मनाते हैं।

इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राज्याभिषेक का 350वा वर्ष धूमधाम से पुरे वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया हैं। शिवाजी का राज्याभिषेक संपूर्ण इतिहास को प्रभावित करने वाली घटना थी। सेंगोल की स्थापना राजसूय यज्ञ आदि से जो प्रभाब उत्पन्न होता है वही प्रभाव इस राज्याभिषेक से भी उत्पन्न हुआ।
यह भारतीय अस्मिता का अविष्कार था एवम् हिंदू समाज के आत्म विश्वास को जगाने वाली घटना थी।

शिवाजी महाराज ने भारत में मौजूद सबसे मजबूत इस्लामी तंत्र को उखाड़ फेंका। शिवाजी महाराज तत्कालीन समय में व्याप्त सभी दुर्गुणों से रहित थे व सारी हिंदू जातियों को एकजुट करने वाले थे। 1193 में पृथ्वी राज चौहान के बाद उत्तर भारत में कोई हिंदू राजा गद्दी पर नहीं आया। तालीकोटा की पराजय के बाद विजयनगर राज्य ध्वस्त होने से दक्षिण भारत में भी हिन्दुओं के बड़े राज्य का अंत हो गया।

भारत के सभी हिंदू राजाओं की स्थिति साधारण जमीदार से ऊपर नहीं थी इन्हें वतनदार, जागीरदार कहा जाता था मुगल यूरोपीय कंपनी को भी जमीदार ए पुर्तगाल जमीदार ए इंग्लैंड इस तरह का संबोधन करते थे। हिंदू राजा को जहां भेजा जाता था वह मुगलों के आदेश पर नौकरी करने जाता था। हिंदू राजा के रुप में वैधानिकता के लिए राज्याभिषेक होना आवश्यक था। उत्सव मे मुख्य अतिथि श्री दुर्गा दास जी नाथानी, विभाग संघचालक श्री भजनलाल जी चोपड़े, नगर संघचालक श्री काशीनाथ जी डिगारसे, मुख्य वक्ता डॉ. श्री गगन जी कोल्हे व अन्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थिति थे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT