देश के सौहार्द को बचाने के लिए पीएफआई को प्रतिबंधित किया जाना जरूरी है:सूफी कौसर मजीदी
देश का सौहार्द कायम रहे इसके लिए पीएफआई को प्रतिबंधित किया जाना है आवश्यक ।
अलीगढ़/नई दिल्ली/कानपुर।
एक दिवसीय निजी दौरे पर अलीगढ़ पहुंचे सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने स्थानीय दरगाह बशीर शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह में हाज़िरी दी और मुल्क के अमन व चैन की दुआ की ।
दरगाह के सज्जादानशीन और सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के फुकरा मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ैज़ शाह वारसी ने हिन्दू मुस्लिम एकता पर ज़ोर देते हुए लोगों से विघटनकारी शक्तियों से बचने की बात की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी कौसर हसन मजीदी ने कहा कि तमिलनाडु के राज्यपाल महामहिम आर एन रवि जी के पीएफआई को लेकर दिए गए बयान से सूफी खानकाह एसोसिएशन को उसके द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रव्यापी मुहिम को नैतिक बल मिला है,जिसके लिए सूफी खानकाह एसोसिएशन उनका दिलकी गहराइयों से आभार व्यक्त करता है।
उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल आर एन रवि जी और पीएफआई की गतिविधियों से प्रभावित राज्यों,केरल,कर्नाटक,तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,गुजरात,राजस्थान और उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपालों के द्वारा सूफी खानकाह एसोसिएशन पुनः भारत सरकार से अपील करता है कि देश के सौहार्द को बचाने के लिए,तुर्की के अलकायदा की सहयोगी आईएचएच और मुस्लिम ब्रदरहुड के इशारे पर भारत को विखंडित करने का कुत्सित एजेंडा चलाने वाली पीएफआई को अविलंब प्रतिबंधित किया जाए।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम वारसी,ज़िला अध्यक्ष राजू वारसी सहित स्थानीय कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
साभार:
मोहम्मद जहांगीर
चीफ ब्यूरो