जोगेश्वरी में हुआ गैस सिलेंडर ब्लास्ट ,२ साल के बच्चों समेत १५ लोग आये आग कि चपेट में ,नजदीकी अस्पताल में इलाज शुरू !

मुंबई:-मेहमूद शेख .
मुंबई जोगेश्वरी वेस्ट के बेहराम बाग इलाके के हनुमान चॉल में शाम तकरीबन ८ बजकर ४७ मिनट पर हुआ गैस सिलेंडर ब्लास्ट !
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस घर मे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ उस घर में कुल तीन लोग रहते थे !
हालांकि गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने कि वजह अबतक साफ पता नहीं चल पाई !
आखिर गैस सिलेंडर बलास्ट किस वजह से हुआ ?
आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड कि टीम के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि जिस घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ वह इलेक्ट्रिक स्विच चालु करने कि वजह से हुआ ,इस कि पुस्टी फायर ब्रिगेड कि टीम अपने स्तर पर कर रही है !

आग कि चपेट में आये लोगों के नाम ,उम्र तथा वह कितने प्रतिशत घायल है,वह निम्नलिखित है !
1) नीरू मलिक (पुरूष), २० वर्ष-५%
2) गुडि़या गुप्ता (महिला ), ३५ वर्ष-20%
3) अंश गुप्ता (बच्चा), २ वर्ष -10%
4) दीपक राय (पुरूष ), ४७ वर्ष -13%
5) तौफीक शेख (पुरुष ), २० वर्ष 20%
6) राहुल सिंह (पुरुष ),२३ वर्ष -5%
7) शकुंतला कागल (महिला),४६ वर्ष 20%
8) शहनाज़ शेख (महिला), ३० वर्ष -30%
9) मल्लिका शेख (बच्ची ),१२ वर्ष 20%
१०) उषा उमरे (महिला), ३० वर्ष -२५%
11) आलिम शेख (बच्चा), २ वर्ष 10%
12) प्रियंका नलवाडे (महिला ), २६ वर्ष -25%
13) अनुष्का सिंह (महिला ), १८ वर्ष -२०%
14) गुरांग मालिक (पुरुष), ४० वर्ष ( हालात स्थिर )
15 ) अन्य !
ट्रोमा केअर हॉस्पिटल के CMO. डॉ पाटील व कूपर हॉस्पिटल कि CMO डॉ. प्रीति सिंघ के अनुसार उपलिखित सभी लोगों को इलाज के लिये अस्पताल लाया गया है , सभी का इलाज चल रहा है !