क्यो रद्द हो सकता है पछिमी दिल्ली सांसद का चुनाव? यहां पूरा मामला जानिए !

रिपोर्टर:-
सांसद प्रवेश वर्मा हाजिर हो दिल्ली उच्च न्यायालय।
रदद् हो सकता हैं पश्चिमी दिल्ली सांसद चुनाव।
बड़ी खबर आ रही हैं इस खबर से BJP की नींद उड़ गई हैं।
दरअसल हाल में (2019) सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में शिव सेना पार्टी ने दिल्ली में पूर्वी दिल्ली, साउथ दिल्ली, नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली समेत 4 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।
3 प्रत्याशियों के नामांकन में कमियां पाई गई तो उन्हें रदद् कर दिया।
लेकिन पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशी संजय गुप्ता का आरोप है कि मेरे नामांकन फार्म में कोई कमी ना होने के बावजूद रदद कर दिया गया, शिव सेना प्रत्याशी संजय गुप्ता चुनाव आयोग के खिलाफ 2 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय गए।
तो 5 जुलाई को लगभग 15 मिनट आर्गुमेंट (बहस/जिरह) होने के बाद जज ने अपील स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग, रिटर्निग ऑफिसर तथा प्रवेश वर्मा को नोटिस जारी कर दिये।
कि 9 अगस्त को तीनो अदालत में हाजिर हो,
यदि ये चुनाव रदद् हो जाता है तो दुबारा होंगे चुनाव !