कैसे बना गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण श्रावस्ती का भिनगा विधानसभा ?

रिपोर्टर:-
भिनगा के भैयापुरवा में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए भिनगा विधायक असलम राईनी ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से मुलाकात कर दिलवाया परमिशन!
सिरसिया और जमुनहा ब्लॉक के तमाम गांव में मोहर्रम के ताजिया के निकलने के लिए रास्ते का दिलवाया विधायक ने परमिशन।
भिनगा के भयापुरवा के ग्रामीण 2 दिन पहले मूर्ति स्थापित करने जा रहे थे।
परंतु परमिशन ना मिलने के कारण प्रशासन ने मूर्ति स्थापित करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था।
उसी दौरान भयापुरवा के ग्रामीणों ने भिनगा विधायक असलम राईनी से मुलाकात की और अपनी पीड़ा को व्यक्त किया।
तत्काल विधायक ने भयापुरवा के ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती व जिलाधिकारी से बात कर मूर्ति स्थापित करने की अनुमति दिलवाई।
सिरसिया व जमुनहा ब्लॉक के तमाम गांव में ताजिया निकलने के लिए रास्ते की अनुमति भी दिलवाई।
विधायक ने कहा कि सबकी आस्था मेरे लिए समान है।
यदि किसी की आस्था पर ठेस पहुंचती है तो मुझे बहुत दुख होगा।
विधायक ने कहा कि सारे त्यौहार सबको मिलकर मनाना चाहिए।
किसी भी त्योहार में कोई विवाद उत्पन्न ना हो आपसी भाईचारा सौंदर्य हमेशा कायम रहे यही मैं ईश्वर से कामना करता हु।