किस तरह हो गया यात्रियों को लुटने वाले गिरोह का पर्दाफाश ? क्या मामला है ?

img-20161205-wa0106

रिपोर्टर,

वाराणसी  पुलिस ने यात्रियों को लुटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पकड़ में आए अपराधियों के पास से एक ऑटो रिक्शा जिसका नंबर यूपी-65,डीटी 9883 है, एक काले रंग का बैग, आधार कार्ड, घटना में चुराए गए रुपए में से हिस्से के शेष चार हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल बरामद किया है।

इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गत रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर भर में अभियान चलाया जा रहा था।

पकड़े गए अपराधियों के नाम इस प्रकार है समीर खान उर्फ बाबू, निवासी बुनकर कॉलोनी, नागेंद्र सिंह उर्फ रिंकू निवासी ककरमत्ता , इम्तेयाज़ अहमद निवासी ककरमत्ता है।

अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग कैंट या चौका घाट से ऐसी अकेली सवारी जो दिखने में अमीर होते थे उन्हें ऑटो के पिछली सीट पर बैठाकर हम दोनों बैठ जाते थे।

बीच रास्ते में मौका देखकर यात्री के बैग पर हाथ साफ कर लेते थे। बीच रास्ते में ही बहाने से यात्री को उतार कर भाग जाते थे ।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT