कल तक सारी दुनिया को हसाया जिसने ओह आज इसी दुनिया से हुए अलविदा ?

images (61)

रिपोर्टर:-

मशहूर गायक और कॉमेडी शायर राहत इंदौरी साहब ने कई साल तक अपने हसीन शेर शायरी , नगमे कोमेड के जरिए उनके लाखो चाहने वालों के दिलो में एक ऐसी जगह बना ली थी कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

जब कभी बड़े बड़े जलसे मुशायरे, महफिले और प्रोग्राम हुआ करते उन्हें अक्सर बुलाया जाता तो उनके चाहने वालों में खुशी की लहर देखी जाती गौर तलब है कि जब कभी किसी भी जलसे प्रोग्राम में उनके शिरकत की खबर होती उनके लाखो सुनने वाले श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ती।

ईश्वर ने उन्हें दिल चस्प कॉमेडी हंसी मजाकी और दिलो को छु लेनेवाले कलाम से नवाजा था।
हर वक्त सबको सदा हस्ते हंसा ते रहना ही उनका खास मकसद रहा ।
कई नगमे शेर शायरी , चुटकुले, भी ऐसे किया करते कि जिसे लोग सुनकर हर्षोल्लास के साथ अपनी खुशी फूले नहीं समाते।

आसमान की छु ने वाली उनकी महानता और तारीफ थी।
लेकिन ये किसी को क्या मालूम था कि 70वर्षीय ऐसा एक खुशमिज़ाज सबको हसता हसाता हसीन चेहरा, महान मशहूर शायर, और गायक यकबयेक सबको रुलाकर
सदा के लिए छोड़ कर चला जाएगा?
आज  इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।

बताया जाता है कि कोरोना से भी पीड़ित थे राहत इंदौरी।
अस्पताल में एडमिट होने के बाद अपने कुछ चाहनेवालो से उन्हों ने कह दिया था कि उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उनके परिजनों को ना दे।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT