एसएसपी अभिषेक यादव के मार्ग दर्शन में बुढ़ाना थाना पुलिस ने किस बड़ी वारदात को दिया अंजाम सो हो रही तारीफ ? जाने !

IMG-20200913-WA0045

मुजफ्फर नगर :- रिपोर्ट .

एक ऐसा गैंग का पर्दाफाश किया जो फर्जी तरीके से फाइनेंस कराकर नेमप्लेट बदलकर वाहनों को बेचते थे ।
SSP अभिषेक यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में बुढ़ाना थाना पुलिस कर रही बेहतरीन काम।
एस आई राकेश शर्मा व एस आई जयवीर सिंह ने एक शातिर गैंग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाहन भी किये बरामद।

एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह व उनकी टीम हर रोज एक से बढ़कर एक शानदार कारनामों को दे रही है अंजाम।
आज भी घढ़ी सखावत चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा व बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार करने में सफकता प्राप्त की है ।

जो फर्जी तरीके से फाईनेंस कराकर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर बेचते थे ।
ऐसे ही गैंग के तीन शातिर अभियुक्तों को बुढ़ाना थानां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाई हैं।
विदित हो कि एस आई राकेश शर्मा समय-समय पर अपनी तेज तर्रार कार्यशैली तथा अपनी योग्यता एवं दृढ़ता का परिचय देते रहते हैं ।

शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।
तथा स्वंम भी पूर्व में एक मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से घायल हो चुके हैं!
यही उनकी सबसे बड़ी योग्यता कही जाती हैं कि किसी भी काम को कुशलतापूर्वक करते हैं ।
अपराधी को उसके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं।
तथा अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली,व्यवहार कुशलता का प्रदर्शन कर कई जगह अपनी डयूटी को अंजाम देते हुए दिखा चुके हैं।

आज भी थाना बुढाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को बायवाला चौकी से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए शातिर गैंग के नाम अमित पुत्र रामफल निवासी ग्राम आदमपुर थाना दोघट बागपत, विकास पुत्र गोधूराम निवासी ग्राम आदमपुर थाना दोघट जिला बागपत व तीसरे का नाम मिन्टू पुत्र भंवर सिंह निवासी
ग्राम आदमपुर थाना दोघट जिला बागपत बताया जा रहा हैं।

जिनसे थाना बुढ़ाना पुलिस ने 01 स्कूटी एक्टिवा, 01 NTORQ स्कूटर, 01 यामाहा FZ-S मोटरसाईकिल व 01 बुलेट मोटरसाईकिल भी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिर गैंग के अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका अलग ही निराला था।
यह दिल्ली में रहने वाले अपने साथी के माध्यम से फर्जी फाईनेन्स कराकर गाडियों को आधी कीमत पर खरीद लेते थे।

और उन्हें पांच से दस हजार रुपये के मुनाफे पर उ0प्र0 में नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते थे,
अभियुक्तगण द्वारा किन किन लोगों को वाहन बेचे गये हैं इसकी जानकारी बुढ़ाना पुलिस कर रही है,ऐसे गैंग के पकड़े जाने से गरीब आदमी को जरूर संतोष मिलेगा।
वह ऐसे शातिर गैंग के चंगुल में नही फँसेगा लेकिन वही दूसरी ओर थानां बुढ़ाना पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT