एक टन के इस विशालकाय अजगर को देख इलाकाई लोगों में मची हड़कंप,जेसीबी के सहारे किया गया रेस्क्यू?

झारखंड
संवाददाता

रांची.
आपने कभी सोचा है कि एक सांप को उठाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा सकती है, थोड़ा यकीन करना मुश्किल है क्योंकि इतने बड़े सांप बेहद कम ही देखने को मिलते हैं।
ऐसा ही एक अजगर सांप झारखंड के धनबाद जिले के जंगलों में मिला जो इतना विशाल था कि उसे बिना जेसीबी के रेस्कयू करना नामुमकिन था।
अमेजन के जंगलों में रहने वाले एनाकोंडा जैसा विशाल यह अजगर धनबाद के सिंदरी के FCI कैंपस में मिला.। अजगर के रेस्क्यू होने के बाद वन विभाग की टीम समेत इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार इस भारी भारीभरकम अजगर को सिंदरी के एससीआई हर्रल परिसर में नवनिर्मित चारदीवारी के अंदर एक कर्मचारी में देंखा। जिसके बाद उसने इसकी सूचना प्रबंधन कर्मियों को दिया। विशालकाय अजगर की सूचना मिलते ही इलाके में हलचल मच गई।
वहीं इस अजगर को एफसीआई से हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई। जब जेसीबी ने अजगर को उठाया तो लोग उसे देंखकर दंग रह गए।
मिली जानकारी के अनुसार इस भारी भारीभरकम अजगर को सिंदरी के एससीआई हर्रल परिसर में नवनिर्मित चारदीवारी के अंदर एक कर्मचारी में देंखा।
जिसके बाद उसने इसकी सूचना प्रबंधन कर्मियों को दिया। विशालकाय अजगर की सूचना मिलते ही इलाके में हलचल मच गई।
वहीं इस अजगर को एफसीआई से हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई. जब जेसीबी ने अजगर को उठाया तो लोग उसे देंखकर दंग रह गए।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT