इधर की विधान सभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश ,ओलावृष्टि,तथा आंधी तूफान ने तोड़ डाली किसानों की कमर

जुन्नारदेव
संवाददाता

तकीम अहमद संवाददाता

जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि, आंधी तूफान ने किसानों की कमर तोड़ी!

दलहनी मूंग सहित फल सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को अत्यधिक नुकसान
आंधी तूफान ने ग्रामीणों के आशियानों को भी नही बख्शा!
कही छत उड़ी ,दीवार ढही ,तो कही सीट टूटी!
काग्रेस विधायक सुनील उइके ने कलेक्टर को पत्र लिखकर तुरन्त सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की !

जुन्नारदेव-
बीते एक हफ्ते की बेमौसम बारिश ने विधानसभा जुन्नारदेव के संपूर्ण क्षेत्र में किसानों तथा ग्रामीणों को जबरदस्त नुकसान पहुँचाया है । कहीं ग्रामीणों के आशियाने क्षतिग्रस्त होकर उजड़ गए तो कही क्षेत्र के किसानों की फसल बर्बाद हो गए।

क्षेत्र में आयी प्राकृतिक आपदा से व्यथित विधायक सुनील उइके ने इस संबंध में कलेक्टर शीतला पटले को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा से पीड़ित किसानों और ग्रामीणों को हुए नुकसान का सर्वे करवाकर तुरन्त मुआवजा दिलाने की मांग की है ।
/कलेक्टर छिंदवाड़ा को लिखे पत्र में विधायक सुनील उइके ने जिले के सबसे बड़ी विधानसभा जुन्नारदेव के जुन्नारदेव एवं तामिया विकासखण्ड में बीते एक हफ्ते की बेमौसम बारिश और आंधी तूफान की वजह से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा है कि बीते एक हफ्ते की अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि और आंधी तूफान ने क्षेत्र में फल सब्जियां और मूंग जैसी दलहनी फसलों को जमकर नुकसान पहुँचाया है वही ग्रामीणों के आशियानों को उजाड़ दिया है।

घरों की छतें उड़ गई है दीवारें ढह गयी है। सीट टूट गयी है। क्षेत्र में दौरे के दौरान आपदा से पीड़ित किसानों और ग्रामीणों ने उन्हें अपनी मुसीबतों से अवगत कराया है। ग्रामीणों किसानों को तुरंत राहत दिलाने के लिए विधायक सुनील उइके ने कलेक्टर को पत्र लिखकर क्षेत्र में तुरन्त सर्वे करवाकर उन्हें मुआवजा दिलवाने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नारदेव को भी भेजी गई है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts