आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां,तंग होती गलियां और सड़के ,आज ही साइकिल संवार मासूम की हुई दर्दनाक मौत ,इसके बाद भी होते रहेंगे हादसे ,जिम्मेदार कौन?

IMG-20191117-WA0107

रिपोर्टर:-

पुराने भोपाल की तंग गलियों वाले इलाके में शुमार पुतलीघर क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों ने यहां की व्यवस्था को ध्वस्त करने की शुरुआत कर दी है!
रविवार सुबह यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार मासूम की जान ले ली।
क्षेत्र में शुरू किए गए हॉकर्स कॉर्नर से आगे और भी परेशानियां बढ़ने के हालात बनने लगे हैं।
पुतलीघर साईं मंदिर से टीला जमालपुरा जाने वाले मार्ग पर हाल ही में नगर निगम ने हॉकर्स कार्नर का निर्माण किया है।
दर्जन भर से ज्यादा दुकानों वाले इस कॉर्नर के दूसरी तरफ सिंधी कालोनी से हटाए गए सब्जी और फ्रूट ठेलों का जमावड़ा होने लगा है।
इसी मार्ग पर अघोषित और अवैध रूप से पार्किंग के कारण बड़ी तादाद में छोटे-बड़े वाहनों का अड्डा लगा रहता है।
नतीजा यह है कि संकरी सड़क पर बड़ी लोगों की आवाजाही ने राहगीरों के लिए परेशानी और रहवासियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
तंग होती सड़क के कारण रविवार  सुबह यहां एक हादसा हुआ, जिसमें करीब 11 साल के मासूम की मौत हो गई?

हर गुरुवार लगता है जाम !

गुरुवार को साँई मंदिर पर बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों की आमद होती है।
श्रद्धालुओं द्वारा गरीबों को किए जाने वाले दान और भोजन वितरण के कारण सड़क पर भिखारियों का भी जमावड़ा लगा रहता है।
जिसके चलते यहां सुबह से देर रात तक जाम के हालात बने रहते हैं।
नए हॉकर्स कॉर्नर और सब्जी ठेलों की वजह से इस भीड़ में और भी इजाफा होने वाला है।

मुख्य मार्ग भी हादसों का गढ़ !

सिंधी कालोनी चौराहे से इस्लामी गेट के बीच स्थित बैरसिया बस स्टैंड के कारण यहां पूरे क्षेत्र में छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।
वाहनो की इस धमा चौकड़ी से भी हादसों के हालात बनते रहे हैं।
कुछ समय पहले यहां एक बस ने रिवर्स लेते हुए एक बुजुर्ग को चपेट में ले लिया था।

बॉक्स कई कालोनियों को जोड़ती है राह , पुतलीघर, इंदिरा नगर, टीला जमालपुरा सहित कई कालोनियों का गुजर इस मार्ग से होकर नए-पुराने शहर, बाजारों, दफ्तरों की तरफ जाता है।

संकरे होते मार्ग के चलते जहां वाहन सवारों को देरी का सामना करना पड़ेगा, वहीं हादसों के हालात भी गहराएँगे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT