आईरा चेयरमैन तारिक ज़की बने प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के कर्नाटका मीडिया प्रभारी !

IMG-20190725-WA0211

बिजनौर / राँची :-

ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मोइजुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना अंतर्गत प्रचार प्रसार अभियान के तहत ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन माननीय डॉक्टर तारिक जकी जी को कर्नाटका के मीडिया प्रभारी चुना गया है।

ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन तारिक ज़की ने पुशेष आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयघोष महाराज राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी संगठन,आलोक कुमार राष्ट्रीय सेक्रेटरी, गुंजन गुप्ता राष्ट्रीय प्रोटोकॉल अधिकारी, राजेन्द्र छाजेर उपाध्यक्ष राजस्थान का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।

मोइजुद्दीन ने बताया कि जैसे ही आईरा के चेयरमैन डॉ तारिक ज़की जी को मीडिया प्रभारी चुना गया।
आईरा की झारखण्ड टीम में खुशी की लहर दौड़ गई।
सभी ने आईरा चेयरमैन को मुबारकबाद देनी शुरू करते हुए खुशी का इज़हार किया।

मोइजुद्दीन ने बताया कि आईरा हाईकमान द्वारा जल्द ही झारखण्ड से भी एक टीम बनाई जाएगी।
जिसके द्वारा प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार अभियान कराया जाएगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT