अयोध्या में भूमि पूजन के मद्देनजर किस बात की होगी सख्तिया ?

images (30)

रिपोर्टर:-

अयोध्या राम नगरी में भूमि पूजन का विशाल कार्यक्रम अगस्त माह की ५ तारीख को मुकर्रर किया जा चुका है।

ऐसे मे भूमि पूजन पर कड़े पहरे में होगी अयोध्या।
सील होंगी अयोध्या की सीमाएं।
घरों- इमारतों की छतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर्स।
3,500 सुरक्षाकर्मी करेंगे राम नगरी की निगहबानी।

रामनगरी की सुरक्षा कड़ी !

राम नगरी में 3,500 सुरक्षाकर्मी की होगी तैनाती।
भूमि पूजन स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।अर्थात सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
VVIP के रूट पर इमारतों की छतों में स्नाइपर्स होंगे।
A T S की कमांडो टीमें भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।
यहां तक पांच हजार CCTV के जरिए कार्यक्रम पर नजर रहेगी।

CCTV से से लैस विशेष इलाकों की होगी निगरानी।
ड्रोन कैमरों से आसमान से भी रहेगी कड़ी नजर।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT