अब आधार कार्ड से नही होगा फर्जीवाड़ा यूजर्स को डरने की बात नही?

संवाददाता

डॉक्टर अरूण कुमार मिश्र / सुशील कुमार पाण्डेय

आधार कार्ड यूजर्स के लिए बड़े काम की खबर

अब यूआईडीएआई ने आधार से जन्म और मृत्यु के डेटा को जोड़ने का लिया है फैसला
इसके तहत अब नवजात शिशु को अस्थाई आधार नंबर किया जाएगा जारी ।बाद में इसे बायोमीट्रिक डेटा के साथ किया जाएगा अपग्रेड।

मिली जानकारी के अनुसार मृत्यु के पंजीकरण के रिकॉर्ड को भी जोड़ा जाएगा आधार के साथ ताकि रोका जा सके इन नंबर के दुरुपयोग कोm
यूएडीएआई के एक अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार  जन्म के साथ ही आधार नंबर अलॉट करने से यह सुनिश्चित होगा कि बच्चे और परिवार को सरकारी योजनाओं का मिल सकेगा लाभ। इससे कोई भी सामाजिक सुरक्षा के लाभ से नहीं रहेगा वंचित।

इसी तरह मृत्यु के डेटा से आधार को जोड़ने से रोका जा सकेगा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के दुरुपयोग को।
अब यूएआईडीएआई जीरो आधार अलॉट करने की भी बना रहा है योजना। इससे फर्जी आधार नंबर नहीं होगा जेनरेट यानी नहीं हो सकेगा किसी तरह का फर्जीवाड़ा।

बताते चलें कि जीरो आधार नंबर ऐसे लोगों को दिया जाता है जिनके पास जन्म, निवास या आय का नहीं होता है कोई प्रमाण ऐसे व्यक्ति को आधार इंट्रोड्यूसर वेरिफाइड इलेक्ट्रॉनिक साइन के जरिए आधार इकोसिस्टम से कराता है इंट्रोड्यूस।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT