स्वरूप मालवीय बने सचिव महासंघ जुन्नारदेव के ब्लॉक अध्यक्ष,प्रदीप शिववंशी के नेतृत्व में जिला स्तर पर बना महा संघ
तकीम अहमद
स्वंवाददाता
जुन्नारदेव – सचिव महासंघ की रीति व नीति से प्रभावित होकर महासंघ के प्रांताध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार के द्वारा पंचायत सचिव संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वरूप मालवीय को सचिव महासंघ जुन्नारदेव के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा जुन्नारदेव के 35-40 सचिव साथियों के साथ महासंघ को समर्थन प्रदान किया गया। वहीं पंचायत सचिवों की मंशानुसार प्रांताध्यक्ष द्वारा श्री मालवीय को अध्यक्ष पर पर मनोनित करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी सचिव साथियों के साथ मोबाइल पर आनलाइन के माध्यम से जुड़कर संबोधित करते हुए कहा गया कि विकासखण्ड जुन्नारदेव के सचिवों में लम्बे समय से चली आ रही आपसी खींचतान एवं गलत नीतियों के चलते वरिष्ठ अनुभवी सचिवों के द्वारा एक अलग पंचायत सचिव संघ का गठन कर लिया गया है।
इन सब में जिला छिन्दवाड़ा में पंचायत सचिव महासंघ के प्रभारी/कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अपनी विशेष भूमिका को निर्वहन करने वाले प्रदीप शिववंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिससे विकासखण्ड जुन्नारदेव के सचिवों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा संबोधित करते हुये कहा गया कि सचिव हित मेरे लिये सर्वोपरि है। एवं मेरे रहते किसी भी सचिव का शोषण नहीं होने दूंगा।
प्रदीप शिववंशी द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार मध्यप्रदेश के सचिव साथियों को शीघ्र 7वां वेतनमान सहित अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण का लाभ देने जा रही है। बस हमें इस बात का ख्याल रखना है कि शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में जमीनी स्तर पर हो।
इस अवसर पर देवी डेहरिया, जमनाप्रसाद, गंगा भम्मरकर, मुंशीलाल, चरनलाल, काशीराम, रामसिंग, निरंजन सूर्यवंशी, इंदर विश्वकर्मा, धनीराम साहू, बुद्धमान कुमरे, विजय साहू, मुकेश नागवंशी, चन्द्रप्रकाश विश्वकर्मा, राजू चौहान, राजेश सोरठ, प्रीति साहू, अनिता मरकाम,अनिल पाटिल, संतोष डेहरिया, जगन्नाथ धुर्वे, सुरेश यादव, सुखदास, पदमाकर, सहित अन्य सचिव आनलाइन मोबाईल मीटिंग में उपस्थित थे।
पूर्ण सक्रियता से कार्य करेगा नवीन सचिव महासंघ
नवीन सचिव महासंघ के गठन के बाद सचिवों में विशेष उत्साह देखा गया। जहां पर अब सचिव महासंघ अपने साथियों की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान करने के लिए पूर्ण सक्रियता दिखायेगा। साथ ही किसी भी सचिव साथी के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जायेगा।
सचिव महासंघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा समस्त सचिव सार्थियों से एकजुट होकर कार्य करने का निवेदन करते हुये अपनी समस्याओं को संघ के समक्ष रखने का आग्रह भी किया गया है। साथ ही ब्लाॅक, जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक सचिव साथियों की समस्याओं का समाधान यथासंभव करने की बात भी कहीं गयी है। नवीन सचिव महासंघ के गठन के बाद पदाधिकारियों को समस्त सचिव साथियों के अतरिक्त शुभचिंतकों, मित्रों सहित ग्रामीणों से बधाई प्राप्त हो रही है।