स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत, शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत क्या है पूरा मामला? जाने

संवाददाता
तकीम अहमद

ज्ञान के मंदिर मे शर्मनाक हरकत

जुन्नारदेव के बिलावारकला स्कूल का मामला

पाठ शाला की छात्राओं द्वारा ,जुन्नारदेव बीओ ,पर भी आरोप लगाए गए है कि पैसे लेकर शिक्षकों को बचाया जा रहा है?

जुन्नारदेव। बिलवारकला के दो शिक्षकों द्वारा आदिवासी छात्राओं के साथ अश्लीलता करने का आरोप लगा है। जबकि छात्रा और शिक्षक के बीच गुरु और शिष्य का पवित्र रिश्ता माना जाता हैं। जब इस बात की खबर परिजनों और शाला की छात्राओं को लगी सभी से दोनों शिक्षकों के खिलाफ FIR भी की और एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया गया है।इसके बावजूद इन दोनों शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई।

परिजनों और छात्राओ ने दोनों ही शिक्षकों एवं इक मैडम पर आरोप लगाया कि पहले भी इस तरह की हरकतें इन शिक्षकों द्वारा की जा चुकी हैं। शिक्षा के मंदिर मे इस तरह की अश्लिल हरकत होना बड़े ही शर्म की बात है। इन शिक्षकों पर कार्यवाही ना करके दोनों ही शिक्षकों को दूसरी शाला में भेज दिया (अटैच )किया गया हैं। इनकी अश्लील हरकतों पर विराम कब लगेगा?

छात्राओं, परिजन एवं ग्रामीणो द्वारा दोनों शिक्षकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। छात्राओं , परिजनों ,एवं ग्रामीणो का कहना है कि शिकायत के बाद भी इन शिक्षकों पर कोई कार्यवाही नहीं की गईं है। सबका कहना है कि इस तरह की अश्लिल हरकत के लिए दोनों ही शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

छात्राओं द्वारा जुन्नारदेव ,बीओ ,पर भी आरोप लगाये गए हैं कि बीओ द्वारा दोनों शिक्षकों से पैसे लेकर उनपर कारवाही नहीं की और दूसरे स्कूल मे उनका ट्रांसफर कराया गया हैं । और बी ओ द्वारा मीडिया।को भी पैसे देकर मामला शांत करने को कहा गया है? लेकिन छात्राओं का कहना है कि दोनो शिक्षक पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।और दोनों शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

ऐसे बेशर्म शिक्षकों की अश्लील हरकत और उनके खिलाफ अबतक कड़ी कार्यवाही नहीं होने के कारण स्कूल की छात्राएं, उनके परिजनों , ग्रामीणों, एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा जुन्नारदेव थाना में शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही के लिए धरना प्रदर्शन भी किया गया है। आगे देखना ये है कि इन अश्लील हरकत करने वालों पर (एफ आई आर )कब होती है और
पीड़ित बच्चियों को न्याय मिलेगा भी या नहीं?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT