सरकारी जमीन पर बंगाली डॉक्टर का अवैध कब्जा बनाया जा रहा है दुकान और मकान
तकीम अहमद जिला ब्यूरो
छिंदवाड़ा तामिया
सरकारी जमीन पर बंगाली डॉक्टर ने किया कब्जा कर बनाया दुकान और मकान
तामिया तहसील अंतर्गत आने वाले गांव बम्हनी में बंगाली डॉक्टर सागर विश्वास ने आदिवासियों की श्मशान घाट रोड के पास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करकर दुकान और मकान बना लिया है जिससे बम्हनी गांव वालों को बहुत परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हमने ग्राम पंचायत बम्हनी और तहसील तामिया में कई बार शिकायत कर चुके ह है।
लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है और अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सीएम हेल्प लाइन 181 में भी शिकायत की गई है लेकिन अभी कार्यवाही नहीं हुई है।तहसील तामिया से 2 जुलाई को राजस्व टीम आर आई पटवारी कोटवार सभी लोग अतिक्रमण हटाने बम्हनी ग्राम पहुंचे थे। लेकिन अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की।
आपको बता दे कि ये बंगाली डॉक्टर सागर विश्वास बम्हनी ग्राम में अवैध रूप से क्लिनिक खोलकर झोलाछाप डॉक्टर बनाकर लोगों का इलाज करता है। बम्हनी ग्राम पंचायत वासियों का कहना है
शासन से मांग हे कि जल्द से जल्द बंगाली डॉक्टर सागर विश्वास के मकान ओर दुकान का अतिक्रमण हटाया जाए।
बाइट,ग्राम वासी बम्हनी