श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मची धूम बच्चे युवा सहित महिलाओं ने भी जमकर फोड़ी मटकी

संवाददाता
तकीम अहमद

जुन्नारदेव
अंधी मटकी फोड़ में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने लिया भाग

जुन्नारदेव – नगर में चारों ओर अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की धूम मची हुई है नगर में जगह-जगह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन शुक्रवार 19 अगस्त को किया गया।

नगर के वार्ड क्रमांक 2 भुजलिया नाले के पास वार्ड के रहवासियों द्वारा अंधी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड सहित नगर के लोगों ने भाग लिया। खासतौर से बच्चे युवा और महिलाएं मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साहित रही। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान वार्ड पार्षद रूपेश विश्वकर्मा के अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद शरद कुरोलिया और वार्ड क्रमांक 11 के पूर्व पार्षद शशिकांत मालवीय भी उपस्थित रहे।

भोलू ने फोड़ी पहली और आखरी अंधी मटकी

मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मटकी फोड़ की शुरुआत की। नन्ही प्रियांशी, आराध्या, अंश, रुद्रा, अन्वी, तृषा, रियांशी, लव्यांश, लक्ष्य, भानु, जीत, के द्वारा की गई तो वही किशोर अवस्था के बालक तनिष, तरुण, प्रियांश, रियांश, द्वारा मटकी फोड़ने का असफल प्रयास किया गया।

किंतु भोलू द्वारा बड़ी चतुराई से गोविंदा आला रे की धुन पर मटकी फोड़ी गई। प्रथम मटकी फोड़ने का विजेता भोलू रहा। वहीं महिलाओं द्वारा भी जमकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने अंधी मटकी फोड़ में अपना हुनर दिखाने का प्रयास किया। किंतु सफलता हाथ ना लगी।

वही बुजुर्गों ने भी मटकी फोड़ में अपने हाथ आजमाएं किंतु बाजी सिर्फ भोलू ने ही मारी। देर शाम तक एकमात्र मटकी फूटी थी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता समापन के बाद श्री कृष्ण की झांकी निकाली गई। झांकी का सभी वार्ड वासियों ने पूजन अर्चन किया अंत में डीजे की धुन पर वार्ड वासी जमकर झूमे। आरती महा प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया।

उक्त आयोजन समिति में मुख्य रूप से अमन ना
गले, अमित मालवीय, चमन नागले, सहित बच्चों की टोली शामिल रहे जिनके अथक प्रयास से मटकी फोड़ प्रतियोगिता को सफलतम रूप प्रदान किया जा सका।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT