श्री नागद्वारी मेला 2022,नागद्वारी मेले में भक्तों के लिए नागथाना मंदिर में लंगर सेवा का आयोजन, जो बीते 17सालों से निरंतर जारी है!
तकीम अहमद दमुआ स्वंवाददाता
श्री नागद्वारी मेला 2022 के आयोजन की झलकिया
25 से 31 जुलाई तक होगा भंडारे का नि:शुल्क वितरण,
शुद्ध पेयजल और ठहरने की विशेष सुविधाओं की भी होगी व्यवस्था।
श्री गोरख मच्छिंद्रनाथ नागद्वार स्वामी नागथाना सेवा मंडल, नागपुर का आयोजन जो
कोरोना संक्रमण काल के 2 वर्षों की प्रतिबंध अवधि के बाद इस वर्ष शासन व प्रशासन के द्वारा श्री नागद्वारी मेला को दी गई अनुमति के पश्चात भगवान आशुतोष के भक्तों में अप्रतिम उर्ज़ा संचारित हुई है।
नागद्वारी मेला के मार्ग में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल नागथाना में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गोरखनाथ मच्छिंद्रनाथ नागद्वार स्वामी नागथाना सेवा मंडल, नागपुर के द्वारा भगवान आशुतोष के भक्तों के लिए कई विशेष व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।
यहां मिली जानकारी के अनुसार श्री गोरख मच्छिंद्रनाथ नागद्वार स्वामी नागथाना सेवा मंडल, नागपुर के द्वारा(17)वर्ष से लगर का काम इनकी पूरी समिति द्वारा जारी है और आगे भी निरंतर जारी रहेगा, नारायण भाऊ का कहना है कि
25 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक इस आस्था के प्रसिद्ध स्थल नागद्वारी की पैदल यात्रा करने वाले भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन होगा।
यहां भक्तों के लिए सुबह चाय-नाश्ता का वितरण किया जाएगा तथा 11 बजे से रात्रि तक भोजन प्रसाद आदि का वितरण किया जाएगा। भक्तों के लिए शुद्ध स्वच्छ पेयजल तथा रात्रि में भक्तों को आराम करने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। मंडल के द्वारा लिए गए इस अहम निर्णय में उपस्थित मंडल के अध्यक्ष श्री नारायण खापरे, उपाध्यक विनोद खनके, कोषाध्यक्ष शैलेश केवटे, सचिव दीपकसिंग गौतम, गोपाल खापरे, रुपेश आष्टिकर, दिलीप खंगार, काशीनाथ धापोडकर, गिरिश पाठराबे, मनोहर खापरे, अनिल मासुरकर, राहुल तरारे, सुनिल रोकडे, सुरेश सातपैसे, गजानन खापरे, अशोक बोकडे, राजु भमोडे, शिवशंकर खापरे, योगेश वाघमारे, संतोष बोकडे, अजय हेडाऊ, डोमाजी हेडाऊ, प्रकाश कामडे, प्रदीप खोबरागडे, प्रीतम कलमकर, अनिरुध्द इरमलवार, जगदीश आमनेरकर, प्रशांत हरडे, विजय बालपांडे, शिव चुनारकर, अक्षय बांधेकर, नितीन पराते, किशोर ढाले, संदीप निखारे तथा अन्य सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित थे । यह सभी आयोजकगण महाप्रसाद के सफलार्थ कार्यरत है। यह जानकारी श्री गोरखनाथ मच्छिंद्रनाथ नागद्वार स्वामी नागथाना सेवा मंडल, नागपुर के द्वारा दी गई है।
29 जुलाई को होगा भव्य महाआरती का आयोजन
श्री गोरखनाथ मच्छिंद्रनाथ नागद्वार स्वामी नागथाना सेवा मंडल, नागपुर के अध्यक्ष नारायण खापरे ने बताया कि श्री नागद्वार स्वामी की भव्य
महाआरती (महाकड़ई) का आयोजन 29 जुलाई 2022 को किया जाएगा। यह आयोजन नागथाना मंदिर में किया जाएगा। इस महाआरती में उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाने की अपील समिति के अध्यक्ष नारायण खापरे के द्वारा की गई है।