शिक्षा के मंदिर में भ्रष्टाचार का बोलबाला; संसद वर्षा ताई

शिक्षा के मंदिर में भ्रष्टाचार का तांडव…

मुंबई…महायुति सरकार में अब शिक्षा का मंदिर भी बिकाऊ हो गया है। एक तरफ सरकार ‘अच्छी शिक्षा’ के वादे करती है, वहीं दूसरी तरफ मालवणी में मनपा स्कूल की लाइव नीलामी कर रही है, जिससे बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। यह केवल एक स्कूल का मामला नहीं, बल्कि सरकार के भ्रष्टाचार का तांडव है।

छात्रों के भविष्य को ठेके पर चढ़ाकर महायुति सरकार ने साबित कर दिया है कि उनके लिए शिक्षा कोई प्राथमिकता नहीं, बल्कि एक व्यापार है। इस ‘बिकाऊ’ शिक्षा नीति के खिलाफ मालवणी से उठे तूफान का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। कांग्रेस ने इस निजीकरण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन किया। इससे पैदा हुए तनाव के परिणामस्वरूप कांग्रेस विधायक और कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मुंबई मनपा की मालवणी टाउनशिप मनपा स्कूल में निजी संस्था को कक्षा ६ से ८ की व्यवस्था और कक्षा ९-१० के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी दी गई है। इस पैâसले से स्कूल की कार्यप्रणाली में बदलाव होगा और इस निर्णय को लेकर अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों में गहरी नाराजगी है। खास बात यह है कि इस स्कूल के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर इमारतें बनाई गई थीं, लेकिन वहां अधिकृत शिक्षकों की नियुक्ति कभी नहीं हुई।

साभार;अल्ताफ शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT