शिक्षको ने अपनी कमियों को छुपाने के कारण पत्रकारों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन आखिर क्या है पूरा मामला?जानिए
स्वंवाददाता तकीम अहमद
अमरवाडा (छिंदवाड़ा )
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर अच्छा बना ए जाने के लिए करोड़ो रूपये खर्च किये जाते है कि
मध्य प्रदेश के हर स्कूलो मे पढ़ाई अच्छी से अच्छी हो, पर यहाँ तो हाल ही बेहाल है जब एक पत्रकार द्वारा स्कूल की लापरवाही उजागर की गई तो पत्रकारों के खिलाफ ही ज्ञापन दिया गया है!
मामला ये है कि
अमरवाड़ा जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले सिंगोड़ी व लछुआ जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गतआने वाले प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकारों द्वारा शासकीय स्कूलों में बाधा उत्पन्न करने एवं अभद्रता के साथ अवैध वसूली जैसे कई आरोप लगाए हैं।
अब सवाल यह उठता है कि जब महिला शिक्षकों से अभद्रता की गई थी तो महिला शिक्षकों ने तुरंत क्यों शिकायत नहीं की जब उनकी कमियां सामने आई उसके 2 दिन बाद ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि उन्हें ज्ञापन सौंपना पड़ा? तो चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं, सिंगोडी संकुल के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की हालात कुछ इस तरह है कि जिन्हें हिंदी भाषा में शुद्ध लेख लिखते नहीं आ रहा है इसकी खबर जब बार-बार अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रकाशित की गई तो कार्रवाई के डर के कारण शिक्षकों द्वारा झूठे आरोप लगाते हुए पत्रकारों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है।
जब शिक्षकों की सच्चाई लोगों और जनता के सामने खुलकर आने लगी है तो शिक्षकों द्वारा कार्रवाई से बचने के कारण अनुविभागीय अधिकारी को पत्रकारों के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। अब जांच के बाद होगा पूरे मामले का खुलासा।
दूध का दूध और पानी का पानी