विनोद मिल के रहवासियों पर मंडरा रहे है संकट के बादल,उनके आशियाने तोडे गए तो वोह कहां। जाएंगे

बिनोद मिल के रहवासी बोलें यहां पीढ़ियां गुजर गई,मकान तोड़ा तो कहां जाएंगे? जाने क्या है पूरा मामला

विनोद मिल क्षेत्र की जमीन पर निवास करने वाले आज एकत्रित होकर चामुंडा माता चौराहे पहुंचे तथा प्रदर्शन किया, बोले कि यहां पर रहते हुए हमारी पीढ़ियां गुजर गई,शासन की और से मकान खाली करने के लिए 3 दिन का अल्टिमेटम जारी किया है,अब हम अचानक कहां जाएं?

वही मामले में जिम्मेदारों का कहना है,नोटिस जारी कर 3 दिनों का समय दिया है,1 नवंबर से मकान हटाना शुरू करेंगे,करीब सवा सौ लोगों को नोटिस जारी किया गया है,
मौके पर मौजूद अधिकारी वर्ग का कहना है कि जिन्हें भुगतान किया जा चुका है उन्हें नियमानुसार जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है।

वही प्रदर्शन कर चक्का जाम करने वाले रहवासियों का कहना है कि जो भुगतान किया गया उसमें मकान तो ठीक प्लाट भी नहीं मिल पाएगा,, ऐसे में हम कहां जाएं,,पहले वैकल्पिक व्यवस्था शासन दे,जिसके बाद मकान खाली कराना चाहिए,,वही सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि राज्य शासन ने करीब 98 करोड़ मिल जमीन के कोर्ट में जमा करा दिए हैं,जो धीरे-धीरे कर श्रमिक एवं परिजनों को मिलना भी शुरू हो चुके हैं,,वही शासन ने जमीन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बेच भी दी,अब क्रेता को उन्हें अनुबंध के अनुसार खाली कराकर देनी है।

संवाद
मोहमद राशिद खान

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT