वकीलों में अभद्रता व कथित मारपीट के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज क्या है पूरा मामला? जानने के लिए यहां क्लिक करे
लखनऊ
सड़क हादसे में हुई थी झड़प 9 घंटे जाम लगाने पर करीब 300 अज्ञात वकीलों पर दर्ज हुआ था मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा।
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात दरोगा राजकुमार और विजय कुमार सरोज के खिलाफ देर रात धारा 392 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
दोनों दरोगा पर आरोप था कि सड़क हादसे के बाद हुई झड़प में 2 अधिवक्ताओं की जमकर पिटाई कर दी थी।
जिसके बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके बाद करीब 300 अज्ञात अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज लखनऊ कमिश्नर पुलिस का पुतला फूंकने का ऐलान किया था जिसके बाद आनन-फानन में मोहनलालगंज कोतवाली में देर रात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अधिवक्ताओं की तीनों मांगों को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने मान लिया है। 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात 300 अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस होगा और सड़क हादसे के दौरान दर्ज मुकदमा भी पुलिस द्वारा वापस लिया जाएगा।