लाखों इन्वेस्टर्स सहित हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में नाम दर्ज है शाइन सिटी के दोनो वोनर्स ब्रदर्स का क्या है पूरा वाकया? जाने

तीन लाख इन्वेस्टर्स के साथ तकरीबन 66 हजार करोड रुपए के घोटाले का आरोप है. शाइन सिटी Shine City के मालिक राशिद नसीम के बारे मे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भगोड़े मेहुल चौकसी के साथ अपना कारोबार चला रहा है अरबों का फ्रॉड कर चुकी है यह रियल स्टेट कंपनी । शाइन सिटी के CMD राशिद नसीम

इन दिनों दुबई में पनाह लिए हुवे है,
राशिद और उसके भाई आसिफ नसीम के खिलाफ यूपी के अलावा दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुवाहाटी में भी केस दर्ज हैं। सिर्फ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में ही 238 केस दर्ज हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने भी दोनों भाइयों समेत कंपनी के 6 अफसरों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज हैं।

राशिद पर गोमतीनगर थाने समेत प्रदेश के कई थानों में 400 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इस मामले की जांच EOW कर रही है। 2019 में उसको नेपाल में गिरफ्तार किया गया था। मगर, जमानत मिलने के बाद वह दुबई भाग गया और तब से फरार है।

सिर्फ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में ही 238 केस दर्ज हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने भी दोनों भाइयों समेत कंपनी के 6 अफसरों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया है।

प्रयागराज से शुरू किया गोरखधंधा
राशिद नसीम मूल रूप से प्रयागराज करेली के जीटीबी नगर का रहने वाला है। करीब 20 साल पहले वह मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी स्पीक एशिया का मामूली एजेंट था। वहां से उसने ठगी सीखी। इसके बाद उसने लखनऊ के डालीबाग में ग्रैंड न्यू अपार्टमेंट में एक ऑफिस खोला।

एक इंच भी जमीन नहीं थी, मगर, खेतों में लगाई होर्डिंग

जनवरी, 2013 में उसने शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रियल एस्टेट कंपनी शुरू की। उसका ऑफिस गोमतीनगर के आर स्क्वायर मॉल में बनाया। राशिद के पास एक इंच भी जमीन नहीं थी। मगर, उसने लखनऊ के आसपास रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के प्रचार के लिए खेतों में होर्डिंग लगाई।

किसानों को एक होर्डिंग लगाने के एवज में हर महीने 20 से 25 हजार रुपए किराया दिया। उस जमीन को उसने अपनी साइट बताकर लोगों को दिखा कर ठगी की।
हाईकोर्ट ने प्रत्यर्पण की कार्रवाई तेज करने को कहा,केंद्र,जांच एजेंसियों से कार्रवाई में तेजी लाने को कहा,17 अक्टूबर को प्राइमरी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।लखनऊ जेल के अधीक्षक से रिपोर्ट भी तलब की है,EOW ने अब तक जांच के बारे में कोर्ट को दी जानकारी,17 अक्टूबर को होगी मामले की अगली सुनवाई।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT