रेत का अवैध उत्खनन एवं भंडारण गोरे सोने का काला कारोबार बेधड़क चालू है,किसकी शय पर चल रहा ये गोरख धंधा

दमुआ
संवाददाता
मनोज डोंगरे

दमुआ। रेत की काला बाज़ारी जोरो पर अब तो जगह जगह रेत का भंडारण भी होने लगा है। रेत माफियाओं पर किसका है आशीर्वाद जो बेखोफ रेत का अवैध उत्खनन और भंडारण करके मनमुताबिक रेट पर रेत बेच रहे हैं और NGT के प्रतिबंध के आदेश की अवहेलना करते हुए शासन को लाखों का चूना लगाकर रेत माफियाओं द्वारा अपनी जेब गरम कर रहे।

रेत के कथित दलालों व ठेकेदारों द्वारा एनजीटी लगने के बाद भी दमुआ में रेत ठेकेदार के पास दमुआ में कोई भी रेत का स्टॉक की रॉयल्टी जारी न होने के बाद भी कन्हान नदी ,रेलवे पुल , रामपुर , कांगला से रेत का अलसुबह से रेत का अवैध उत्खनन एवम परिवहन करवाया जा रहा है। मात्र प्रशासन इस पर कार्यवाही के नाम पर मौन।

किसके आदेश से दमुआ के आधा दर्जन ट्रेक्टर को दिन दहाड़े रेत परिवहन एवम उत्खनन की बिना अनुमति कैसे चल रहा है? दमुआ मे कब होगी इन रेत माफियाओं पर कार्यवाही? रेत चोरी का काला खेल दमुआ मे बंद होने की कोई संभावना नहीं दिख रही हैं।

खबरे प्रकाशन के बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। NGT के प्रतिबंध का इन माफियाओं पर कोई असर नहीं। शासन प्रशासन के आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT