रिश्वत के चक्कर में लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया ग्राम पंचायत का रोजगार सह सचिव
संवाददाता तकीम अहमद दमुआ जुन्नारदेव
लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।
ग्रामीण से सहायक सचिव ने कपिलधारा कूप निर्माण कार्य के लिए मांगी थी रिश्वत।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत जुन्नारदेव की अधीनस्थ ग्राम पंचायत मोहगांव किशन में कपिलधारा कूप निर्माण कार्य में हितग्राही गणेश बेलवंशी से ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा ₹15000 की रिश्वत मांगी गई थी।
रिश्वत की राशि के लिए निर्माण कार्य में टालामटोली किया जा रहा था जिस पर हितग्राही ने सहायक सचिव मुकेश बेलवंशी से निर्माण कार्य कराने की बात कही तो बेलवंशी ले निर्माण कार्य के एवज में रिश्वत मांगी जो ₹15000 में सौदा तय हुआ था। जिसकी प्रथम किश्त ₹10000 दस हजार रूपये देना तय किया गया।
फिर आवेदक ने शिकायत लोकायुक्त में की और लोकायुक्त ने जांच में सही पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए ट्रैप दल ने ग्राम पंचायत मोहगांव किशन ग्राम पंचायत में ही सह सचिव को रिश्वत की राशी₹10000दस हजार की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुकेश बेलवंशी पिता हल्कू बेलवंशी उम्र 39 वर्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और इस कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईक भूपेंद्र दीवान नरेश मेहरा एवं अन्य सदस्य शामिल थे
(कब थमेगा भ्रष्टाचार)
जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली 98 ग्राम पंचायतों जिसमें अधिकतर सचिव व रोजगार सहायक पर भी कई 181की शिकायतें दर्ज हुई और निरस्त भी हुई है। क्या इस बार 181की शिकायतो की सही जांच हुई है या बस लेनदेन करके शिकायत बंद हुई है ?
जुन्नारदेव जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर है या फिर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उच्च अधिकारी या माननीय कलेक्टर महोदया जी को को जनपद पंचायत जुन्नारदेव पर ध्यान देना होगा।
उधर
सीईओ श्रीमती रश्मि चौहान
जनपद पंचायत जुन्नारदेव
इनका कहना है कि
मैं शाम को ही फील्ड से आई हूं मुझे इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है?