राजधानी पटना में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश पुलिस रेड के दौरान होटल में नाबालिग लड़की के साथ लड़का शामिल

बिहार
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

पुलिस ने होटल में डाली रेड, 16 साल की लड़की के साथ मिला लड़का, और फिर.

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की है। होटल के कमरे में पुलिस को 16 साल की लड़की के साथ युवक मिला है। युवती ने पुलिस को बताया है कि उसे ब्लैकमेल कर जबरदस्ती ये काम करवाया जा रहा था। बिहार की राजधानी पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला राजधानी के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से जुड़ा बताया जा रहा है। गौर तलब हो कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके के होटल में कुछ गलत काम हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी कर छापेमारी का प्लान बनाया। बस फिर क्या था जैसे पुलिस ने इस होटल के कमरे में रेड मारी तो एक नाबालिग लड़की को लड़के साथ पकड़ा गया। तुरंत ही उन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हा

होटल मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

बताया जा रहा कि पटना के नेपाली नगर स्थित महावीर कॉलोनी में एक होटल मौजूद है। जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हाल के दिनों में हो रही थीं। इसी बीच पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान होटल मैनेजर और एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, होटल मालिक भागने में सफल रहा।

होटल में ‘गलत काम’ तो पुलिस का एक्शन

राजीव नगर के SHO रमन कुमार ने कहा कि होटल मैनेजर अविनाश कुमार को देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जरूरी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से 16 साल की एक किशोरी मिली थी। उसके साथ एक नाबालिग लड़का भी पकड़ा गया था। जैसे ही पुलिस पहुंची तो कमरे का हाल देखकर पता चल रहा था कि यहां कुछ गलत काम हो रहा था।

मुझे ब्लैकमेल कर कराया जा रहा था ये काम

पुलिस एक्शन में पकड़ी गई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। वो नहीं चाहती थी कि ऐसा कुछ काम करे, लेकिन उसे जबरन अंतरंग होने के लिए ब्लैकमेल किया गया। SHO ने बताया कि आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। जानकारों की माने तो चाहे कुछ भी हो जाए किसी भी खानदान से वाबस्ता नाबालिग लड़की का किसी अजनबी लड़के के साथ होटल में चले जाना या रंगरलिया, या हमबिस्तरी के लिए मन मर्जी से राजी हो जाना कहां तक उचित है? हो न हो इस घटना में नाबालिग लड़की की भी रजा मंदी होने की ओर इशारा करता है। पुलिस को इस मे सख्ती से कार्रवाई को अंजाम देने की जरूरत है।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT