योगि जी आपके राज में अपराधी हुए बे लगाम,नही है कोई डर ,स्कूल से घर निकली छात्रा का किडनैप का प्रयास वह भी पुलिस चौकी के समीप
यूपी
बहराइच
संवाददाता
योगी राज में अपराधी बेलगाम दिनदहाड़े स्कूल से घर के लिए निकली छात्रा को पुलिस चौकी के पास से ही अगवा करने का प्रयास,
लाल रंग के ई-रिक्शा से पायनियर स्कूल की छात्रा का अपहरण का प्रयास कर रेप करने की हुई कोशिश ।
ऐसा बताया जाता है कि
बाईपास रोड के बजाए छात्रा को गोलवा घाट के आगे लेकर पहुंचे अपहरणकर्ता,
सुनसान इलाके में छात्रा से अपहरणकर्ताओं ने की मारपीट व छेड़छाड़, हो सकता है रेप का सफल प्रयास।
अपनी जान बचा कर भागी छात्रा को दूसरे ई रिक्शा चालक ने बचा कर पहुंचाया उसके घर,
घर वाले तिकोनी बाग पुलिस चौकी लेकर पहुंचे छात्रा को,
उसके बाद घटना स्थल पर छात्रा को साथ लेकर गई टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी के दरोगा।
लाल रंग के ई रिक्शा चालकों को रोक कर की जा रही है पहचान , जल्द होगा घटना का खुलासा,
बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र की है घटना।
रिपोर्ट बहराइच से अजमल शाह,