ये तो खामोख्वाह खम्मन पीर मजार को भी संप्रदाईक रंग देने का छड्यंत्र

राजधानी लखनऊ के चारबाग़ स्थित खम्मन पीर मज़ार पर अराजकता फैलाने की धमकी के बाद जीआरपी पुलिस को सतर्क किया गया है।
गौर तलब हो कि लगातार समाज में नफरत का ज़हर फैलाने वाले शिशिर चतुर्वेदी को क्या सरकार द्वारा खुले आम छूट देदी गई है,
आखिर क्यों मेहेरबान है सरकार शिशिर चतुर्वेदी पर?

अक्सर मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को टारगेट कर समाज में सम्प्रदायिक ज़हर फैलाता है शिशिर चतुर्वेदी।
ताज़ा बयान में शिशिर द्वारा खम्मन पीर की मज़ार पर सुन्दर काण्ड पाठ करने का किया गया है एलान, जो बहुत ही न इंसाफी है जिसको कतई बर्दाश्त नही कर सकते मुस्लिम समुदाय।
क्या शिशिर को खुली छूट है सरकार की तरफ से अराजकता फैलाने की।
आखिर कब होगी शिशिर के विरुद्ध कार्यवाही?

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी क़ीमत पर नहीं करने दिया जायगा सुन्दरकाण्ड का पाठ, पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी जीआरपी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देकर किया गया है सतर्क,

पुलिस की कड़ी सुरक्षा में खम्मन पीर की मजार

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी द्वारा आज नार्दन रेलवे लखनव स्टेशन के चारबाग़ स्थित खम्मन पीर की मजार पर सुंदर कांड करने का ऐलान करने के बाद हरकत में आया प्रशासन ने धार्मिक स्थल की सुरक्षा को लेकर मजार के चारो ओर पुलिस बल तैनात कर दिया । वही राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने दूरभाष पर बताया कि , उसे पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर रखा है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT