यहां शराब के नए ठेकेदार ने आबकारी विभाग के आशीर्वाद से आते ही अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया जाने क्या है ?पूरा मामला

दमुआ से
टीम एमडी न्यूज चैनल के जिला ब्यूरो चीफ

मनोज डोंगरे की सनसनीखेज रिपोर्ट

दमुआ मे शराब के नए ठेकेदार ने आते से ही आबकारी विभाग के आर्शीवाद से अपना जादू दिखाना चालू कर दिया

दमुआ। नए शराब ठेकेदार द्वारा दमुआ का टेंडर लिया और आते से ही अवेध सप्लाई का काम चालू कर दिया। ग्रामीण छेत्रो मे रात के समय बोलेरों वाहन द्वारा सप्लाई चालू कर दी गई है।

ताज़ा तरीन मामला तराई का है जहां ग्रामीणों ने शराब की पेटीओ से भरी गाड़ी पकड़ी परतुं ये वहां से चकमा देकर फरार होने मै कामयाब हो गए।नियम विरुद्ध शराब ठेकेदार द्वारा कहीं भी शराब की दुकान चलाई जा रही है बीच मार्केट में शराब दुकान का संचालन हो रहा है और आबकारी की कार्यप्रणाली पर पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं। परतुं आबकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाति ।

खबरे प्रकाशन के बावजूद भी आबकारी विभाग चुपचाप इसका सीधा का मलतब की दाल में काला ही नहीं बलि पूरी दाल ही काली हैं। आशीर्वाद इतना ज्यादा की टेंडर होने के कुछ दिन बाद ही शराब ठेकेदार गांव गांव अवेध रूप से रात के समय मे शराब पंहुचा रहे हैं। मनचाहा जगहों पर शराब की सप्लाई हों रही है कोई रोकनेवाला नही।

ग्रामीण क्षेत्रों मे अवैध शराब से गांव के माहौल खराब हो रहे हैं। युवा वर्ग शराब के नशे में काम थे अब इसके ज्यादातर आदि होते जा रहे हैं और अपनी खुद की जिंदगी और परिवार बर्बाद करने पर मजबूर हो रहे हैं। इससे ना ही आबकारी विभाग को कोई फर्क पड़ता है ना ही शराब ठेकेदार को।बस किसी भी एंगल से पैसा कमाना है चाहे अवेध रूप से ही क्यू नहीं किसका घर बर्बाद हो रहा उससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता।

आबकारी विभाग को सब पता है परतुं जेब भारी होने के कारण ये कोई कार्यवाही नहीं करते, कार्रवाई करेंगे भी नहीऔर अवैध शराब पकड़ने पर सब सेटिंग हो जाती हैं इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई दमुआ आबकारी विभाग के अधिकारियों से संपर्क करो तो इनका कुछ अतापता तक नहीं रहता।

हमारे द्वारा आबकारी विभाग दमुआ के जिम्मेदार अधिकारीयो से संपर्क किया गया संपर्क नहीं हो पाया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT