यहां दी जा रही वो आठ रूहानी और सुनहरी बातों का मुशाहदत है जिस का हर कोई सबक से काम ले,तो रहेगी जिंदगी खुशनुमा और सलामत

ये नेक और बेहतरीन जानकारी वाली बातें और मिसाल शायद ही सुनी होगी,

आठ रूहानी बातों का मुशाहदत

1-वह घर जिस के सहन से दरख़्त काट दिया जाए, वो घर कभी आबाद नही रहता, आप जब भी किसी घर को उजड़ा देखें, आप तहक़ीक़ कर के देख लें इस घर की बर्बादी दरख़्त काटने से शुरू हुई होगी चुनाँचे आप के घर में अगर कोई पुराना दरख़्त है तो आप इसे हरगिज़ न काटें, आप का घर हमेशा आबाद रहेगा ये वो हकीकत है जिसकी वजह से औलिया-किराम पूरी जिंदगी दरख़्त लगाते और दरख़्त की हिफाज़त करते रहे।

2-जिस घर से परिंदों, जानवरों औऱ चींटियों को रिज़्क़ मिलता रहे इस घर से कभी रिज़्क़ खत्म नही होता, आप तजुर्बा कर लें, आप परिंदों, बिल्लियों, कुत्तों और चींटियों को खाना, दाना और पानी डालना शुरू कर दें आपके घर का किचन बन्द नहीं होगा, आप पर रिज़्क़ के दरवाज़े खुले रहेंगे।

3-अल्लाह तआला गरीबों में कपड़े तक़सीम करने वालों को कभी बे इज्ज़त नहीं होने देता, आप अगर चाहते हैं आपके मुखाल्फीन आपको बे इज्जत न कर सकें तो आप ग़रीबों में कपड़े तक़सीम करना शुरू कर दें, बिलखुसूस आप ग़रीब बच्चों को लिबास और चादरें ले कर देना शुरू कर दें आप मरने के बाद तक बा इज्ज़त रहेंगे, आप का बड़े से बड़ा मुख़ालिफ़ भी आपकी बे इज्जती नहीं कर सकेगा, चुनाँचे आप लोगों की सतर पोशी का बंदोबस्त करें, अल्लाह आपको बे इज्जती से बचा लेगा।

4-आप अगर अपनी राह से भटकी हुई औलाद को सीधे रास्ते पर लाना चाहते हैं तो आप ग़रीब बच्चियों की शादी करा दें, आपकी औलाद नेक हो जायेगी, आप तजुर्बा करके देख लें, आप ग़रीब बच्चों की शादी कराएं आप उन्हें घरों में आबाद कराएं आप अपनी औलाद पर इस के असरात देखेंगे और ये असरात आपको हैरान कर देंगे।

5-आप अगर अपनी ज़िंदगी मे शुक्र और इत्मिनान लाना चाहते हैं तो आप लोगों को खाना खिलाना शुरू कर दें, आप का दिल इत्मीनान की नियामत से माला-माल हो जायेगा, आपकी ज़िंदगी से लालच कम हो जायेगा, आप मुतमईन हो जायेंगे।

6-आप अगर सेहतमंद रहना चाहते हैं तो आप गरीबों का इलाज कराना शुरू कर दें, आपकी सेहत में इज़ाफ़ा हो जायेगा, आप इसके बाद जो भी दवा खायेंगे वो दूसरे मरीज़ों के मुकाबले में आप पर ज़्यादा असर करेंगी, आप जो भी खुराक खायेंगे वो अब पहले से ज़्यादा फ़ायदा करेंगी।

7-आप अगर दुनियावी मुश्किलातों का शिकार हैं तो आप कोई गली, कोई सड़क बनवा दें। अल्लाह पाक आपकी हर मुश्किल का रास्ता निकाल देगा, आप का हर बन्द दरवाजा खोल दिया जायेगा ये न हो सके तो कम से कम रास्ते में पड़ी कोई भी तकलीफ देने वाली चीज़ों को रास्ते से हटा दें आपकी रुकावट दूर हो जायेगी।

8-आप अगर डिप्रेशन का शिकार हैं तो दूसरों के लिए ठंडे पानी का बंदोबस्त कर दें, बोरिंग वगेरह लगवा दें जिससे लोगों को पानी की सहूलियत हो जायेगी, आपके डिप्रेशन की शिकायत दूर हो जायेगी। क्यों? क्योंकि डिप्रेशन आग होता है और पानी हर आग को बुझा देता है। अलाहु गनी।

संवाद
मो अफजल इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT