यहां डे और नाइट धड़ल्ले से चल रहा हाई प्रोफाइल जूए का गोरख धंधा जिम्मेदार कौन?

मुंबई

एमडी न्यूज चैनल टीम
संवाददाता हबीब शेख

माननीय उच्च न्यायलय तथा राज्य प्रशासन द्वारा पुलिस को दिए गए आदेशों को ठुकराते हुए पवई पुलिस ठाणे के जिम्मेदार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बुद्धन सावंत साहब शायद अपने वरिष्ठों के समक्ष ली गई कसम, वचन और विश्वास को पूरी तरह से खो चुके हैं। यही वजह है कि बीते लंबे वक्त पूर्व से पुलिस की नाक के नीचे एवं पुलिस को खासे पटाकर डे और नाइट में बड़े पैमाने पर क्लब जूए का अड्डा,तथा जूए का गोरख धंधा पनप रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस को गुमराह कर या यू माना जा रहा कि पुलिस के जिम्मेदार आला अधिकारियों की सांठ गाठ से क्लब जुआ माफिया प्रकाश कांबले और उसके दाहिने हाथ समझे जाने वाले राजू खरात नामी शख्स द्वारा कई पंटरों की टीम सजा कर पवई की TUNGA विलेज पुलिस बिट नंबर1की हद वाले रुचि होटल के पीछे स्थित के जब्बार ईस्टेट कंपाउंड में डे और नाइट में धड़ल्ले से काटी जुगार,तथा बड़े पैमाने पर जूए का अड्डा बेखौफ चलाया जा रहा है।

इस गोरख धंधे से मिल रही काली कमाई का कुछ हिस्सा स्थानीय पुलिस को बांटा जाता है। अलावा स्थानीय पुलिस से लेकर ऊपर तक पुलिस के आला अधिकारी भी इस कमाई के खासे हिस्सेदार होने की गुप्त सूचना मिली है । यू ही नही पुलिस और स्थानीय सफेदपोश नेताओं की खासे सेटिंग के साथ बिना रोक टोक चल रहे इस क्लब अड्डे के गोरख धंधे पर किसकी मजाल है कि कोई ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इसे बंद करवा दे। यहां इस क्लब माफिया की तूती बोलती है।इस कारण यहां परिंदा भी पर नही मार सकता।

जबकि जबसे हमारे एमडी न्यूज चैनल टीम के संवाददाता को अवैध जूए के गोरख धंदे को लेकर पुख्ता न्यूज प्राप्त हो गई थी तब से लेकर जुलाई माह की आखरी तारीख तक इसके खिलाफ मुंबई पुलिस कंट्रोल, रीजन, महाराष्ट्र पुलिस इमरजेंसी नंबर 112 और स्थानीय पुलिस को बारंबार फोन कर सूचित किया जाता रहा। किंतु मिली भगत पुलिस और जुआ माफिया के खिलाफ शिकायत कर्ता की कोई भी कोशिश की एक भी न चली।

इस वजह से हमारी एमडी न्यूज चैनल टीम द्वारा अब इस गोरख धंधे का पूरी तरह से पर्दाफाश करना वाजिब समझा जा रहा है। यहां डे और नाइट में धड़ल्ले से चल रहे क्लब जूए के गोरख धंधे की वजह से आए दिन इस क्षेत्र में नशेड़ियों,चेन स्नेचर, और शरारती तत्वों की ज्यादा तादाद मै आवाजाही लगी रहती है।यही वजह है कि यहां आए दिन कथित मारामारी,चोरिया,लूटमार चेन स्नेचिंग और डाकाजनी जैसी वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जिस की वजह से इस पर रोकथाम लगा ने में पुलिस भी हैरान है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि पवई पुलिस ठाणे को ये सब मामले की खासे जानकारी रहते हुए भी पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी इस के खिलाफ अब तक सख्ती से संज्ञान क्यों नही ले रहे है? ये भी अहम सवाल है जिसका जवाब खुद स्थानीय पुलिस को अच्छी तरह से मालूम है।

हमारी रिक्वेस्ट है स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक, एसीपी, डीसीपी जोन 7,मुंबई पुलिस आयुक्त , राज्य
के पुलिस महानिदेशक , राज्य के उप मुख्य मंत्री और मुख्यमंत्री से इस बाबत ज़रूर ध्यान दे और त्वरित ही कार्रवाई को अंजाम दे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT