मोदी राज में इंतजार की इंतहा,कतई नही आयेंगे अच्छे दिन

टीम एमडी न्यूज चैनल
संवाददाता
मोहम्मद अरशद यूपी

मोदी जी ले हुकूमत के लगभग 9साल बाद भी गरीब जनता को बड़ी उम्मीद बनी रही थी कि एक न एक दिन मोदीजी के कहे के अनुसार हर गरीब की बैंक खाते मैं 15लाख RS जमा करवा दिए जातेंग। लेकिन इंतजार ले घड़ियां अब खत्म होने को है।अब नही लगता मोदी द्वारा कोई गरीबों के कभी अच्छे दिन आयेंगे।

इनके हुकूमत में महंगाई के कारण गरीबों के भोजन की थाली दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही है। महंगाई में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते आम लोग परेशान हैं।कांग्रेस की हुकूमत थी जब दाल का प्रति किलो दाम RS 70के आसपास थाई जोकि मोदी राज में150 रुपये प्रति किलो के ऊपर पार कर गई है।

हरी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ा दिए गए है।टमाटर के दाम आसमान छू रहे है जो फिलहाल 150से लेकर 200 रुपए पहुंच चुके हैं।तथा दाम और भी लगातार बढ़ रहे हैं। मध्यम वर्गीय लोगों का भी रसोई का बजट बिगड़ गया है।

गौर तलब है कि कमर तोड़ महंगाई का सितम लगातार जारी है। टमाटर व हरी मिर्च के दामों में आई उछाल के बाद अब राशन के दामों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। लगभग सभी घरों में इस्तेमाल होने वाले आंटा, चावल व दाल के दामों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। रसोई का बजट बिगड़ रहा है। बात अगर आंटे की करें तो 27 से 30 रुपये प्रति किलो मिलने वाला आटा 35 से 50 रुपये तक मिल रहा है।

30 से 40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला चावल अब 135 से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सबसे ज्यादा वृद्धि दाल के भाव में देखने को मिल रही है। कुछ महीनों पहले तक 110 से 120 तक मिलने वाली दाल इस समय 140 से 150 रुपये प्रति किलो हो गई है। तेल के दाम में भी पांच से 10 रुपये की वृद्धि देखने को मिल रही है।

हरी सब्जियों के भी बढ़े दाम
दाल के रेट में बढ़ोतरी के बाद सब्जियों के भी दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं। टमाटर अब भी 160 से 180,200 रुपये किलो बिक रहा है। लहसुन 60 रुपये की वृद्धि के बाद अब 180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। लौकी भी 20 रुपये की वृद्धि के साथ अब 50 रुपये किलो हो गई है। इस दौरान हरी मिर्च के दामों में कमी देखने को मिली है।

कांग्रेस हुकूमत के दौरान घरेलू रसोई गैस सिलेंडर केवल 400RS में उपलब्ध हुआ करता था जो मोदी राज मैं 1100 रुपए से भी अधिक में लोगों को लेना मजबूरी है।
पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 40,45हुआ करते थे अब तो हद ही गई प्रति लीटर 110के पर बिक रहा है। सीएनजी प्रति लीटर ,,90 रुपए से भी ज्यादा कर दिया गया है।उसी तरह डीजल के दाम भी लगभग 100RS प्रति लीटर बिक रहा है।30RS लीटर से मिलने वाला राशन की दुकानों पर
केरोसिन तो अब कहीं दिखाई भी नही देता पर कालाबाजारी से खरीदने पर मात्र 100RS से भी अधिक दाम मैं बिक रहा है।

दर हकीत मोदी जी ने तमाम मोर्चे पर समस्त देशवासियों का विश्वासघात कर उन्हे पंगु बना कर रख दिया है।उनकी फेकू गिरी की चक्कर मै अब गरीब जनता इतनी बेबस, परेशान और उकता गौ है जिसका कोई हिसाब नही है।बयान करना बेहद ही मुश्किल है। धर्म जात पात,नफरतों में बटी इस सरकार की कूट नीति चर्म पर जन पहुंच चुकी है। अल्प संख्यक लोगों पर आए दिन सितम ढाए जा रहे हैं।इस लिए अब इस सरकार को 2024आनेवाले लोकसभा चुनाव में सबक सिखा कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना हर देशवासियों की जिम्मेदारी हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT