मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम डूंग्रिया जीएम ऑफिस ग्राउंड में हुआ संपन्न,391जोड़ों का विवाह संपन्न
दमुआ
जुन्नारदेव। जीएम आफिस कन्हान व्हेली स्कूल के ग्राउंड में आज 14 ।12। 2022 को मुख्यमंत्री कन्या/ निकाह का आयोजन किया गया जिसमें की 391 जोड़ो का विवाह हुआ संपन्न जुन्नारदेव ब्लॉक के वरिष्ठ अधिकारीगण , दमुआ नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत भी उपस्थित थीं जुन्नारदेव के पत्रकार और दमुआ नगर पालिका के कर्मचारी , एवं दमुआ जुन्नारदेव पुलिस विभाग का व्यवस्था बनाने में सराहनीय कार्य किया गया का हुआ सुभारंभ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जी एम ऑफिस कन्हान वेहली स्कूल में स्थानीय लोगों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है और उन सभी लोगों की जिम्मेदारी दमुआ नगरपालिका के कर्मचारी , जनपद पंचायत जुन्नारदेव शिक्षा विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।
जिसमे बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जंन भी उपस्थित रहे। दमुआ नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बंटी साहू उपस्थित हुए।
अब देखना ये है कि दहेज में दी जाने वाली सामग्री जो लगभग 30से 35हज़ार की है,जिसकी क्वालिटी कैसी है?कहीं ये घटिया किस्म की दी जाएगी।
गौर तलब हो कि
1/अधिकारी पी रहे आरो का पानी और सामूहिक विवाह में मौजूद लोगों को नसीब नहीं हो रहा टैंकर का पानी?
2/पानी पीने के लिए गिलास भी मौजूद नहीं,!
3/सासद की कही भी फोटो नही होने से नाराज दिखे काग्रेसी,
4/कमाई के उद्देश से विवाह सम्मेलन का हुआ बंटाधार, समारोह में शामिल जनता पानी और खाने के लिऐ होते रहे परेशान, न व्यवस्था की रही कमी,
उपहार में दी जाने वाली सामग्री लगी निम्न स्तर की।
साभार;मनोज डोंगरे, तकीम अहमद ,दमुआ