मीडिया ने अपनी रिपोर्टिंग और विश्लेषण में मोदी की अनेक हार ,केवल एक रिकार्ड जीत के नीचे ढंक दिया

अपनी रिपोर्टिंग और विश्लेषण में मोदी की अनेक हार
सिर्फ एक रिकॉर्ड जीत का खुलासा किया मीडिया ने।

चुनाव में भाजपा कहती है कि प्रत्याशी कौन है यह मत देखिए, मोदी जी को वोट दीजिए। गुजरात में मोदी रिकॉर्ड मतों से जीते, लेकिन हारे कहां कहां? इसका जवाब गौर तलब है।
वे हिमाचल हार गए जहां उनकी सरकार थी और जनता से वे खुद बोलकर आए थे कि आपको दिल्ली में बैठे बेटे को जिताना है।

दिल्ली एमसीडी हारे जहां 15 साल से सत्ता में थे।
राजस्थान उपचुनाव हारे।
छत्तीसगढ़ उपचुनाव हारे।
मैनपुरी लोकसभा सीट हारे।
खतौली उपचुनाव हारे।
ओडिशा उपचुनाव हारे।

सबको कुछ न हासिल हुआ, मगर गंवाया सिर्फ भाजपा यानी मोदी ने। मोदी के लिए मोदी से अच्छा गोदी मीडिया चुनाव लड़ता है। बीजेपी तथा मोदीजी और अमितशाह को लाखों बार दुआए देनी होगी ईवीएम मशीनों की कृपा दृष्टि के लिए ।जिसके सहारे हर बार बीजेपी एवम मोदी को कई चुनाव के समय नतीजे जब सख्त नजर आने लगते है तब जीत दिलाने में इस मशीन ने अहम भूमिका निभाई है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT