मीडिया डीटेक्शन प्रेस के पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी? किस कारण किस गुंडे ने दी धमकी? जानिए

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी पत्रकार खेमे में मची खलबली

पिछले तीन साल से निरंतर चल रहे जुए के अड्डे के खिलाफ पुलिस को मौखिक रूप से शिकायत करने की वजह से पत्रकार को जुआ माफिया द्वारा जान से मारने तथा टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी गई है।

प्राप्त सूत्रों से बताया जाता है कि मुंबई से सटे ठाणे वेस्ट क्षेत्र में वर्तक नगर पुलिस स्टेशन मौजूद है।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय पुलिस ठाणे की मेहरबानी से ही नही बल्कि अवैध गोरख धंधे के माफियाओं से पुलिस की खासे मिलीभगत के कारण इस इलाके के इर्द गिर्द में कुछ मटका माफियाओं द्वारा पुलिस को खासे मैनेज कर धड़ल्ले से कई प्रकार के अवैध गोरख धंधे फलफूल रहे है।

ज्ञात हो कि ठाणे पश्चिम, पोखरण रोड नंबर1/ पर शाश्री नगर नाका के आसवारी टावर के बगल मैं तथा शिव सेना शाखा के सामने सोनी ऑन लाइन लॉटरी सेंटर के भीतर दीवार से सटे रूम में बड़े पैमाने पर रनिंग मटका, और तरह तरह का जुआ खाना निरंतर चल रहा है, इसी तरह
इसी कड़ी में थाने वेस्ट पोखरण रोड नंबर 1 वर्तक नाका स्थित के भीम नगर वाले शिवाजी भाजी मार्केट
में सहयाद्रि मेडिकल स्टार्स के सामने आज से चार पांच वर्ष पूर्व से बड़े पैमाने पर कथित रनिंग मटका जुगार पनप रहा है।जिसके विरुद्ध मीडिया डीटेक्शन प्रिंट मीडिया तथा डिजिटल टीवी वेब के संपादक ने स्थानीय पुलिस के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक से लेकर थाने पुलिस कंट्रोल से राबता कायम कर लगातार तीन वर्ष से शिकायत दर्ज की थी।
लेकिन आज तक सिर्फ न के बराबर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए मटका जुआ माफिया को खासे संरक्षण देने की जिम्मेदारी और ड्यूटी निभाई है।

दिन मंगलवार तारीख 18.10.2022शाम ठीक 06.00के दरमियान की घटना है। संपादक शेख ने मौजूदा स्थान पर धड़ल्ले से चल रहे जुए के धंधे की पुष्टि कर उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस को मोबाइल द्वारा शिकायत से अवगत कराया। साथ ही एसीपी और थाने पुलिस मैन कंट्रोल को भी मौखिक रूप से कॉल करते सूचना से अवगत कराया।

इस घटना क्रम को अभी आधा घंटा भी नही गुजरा था कि
आधे घंटे बाद संपादक के मोबाइल पर अचानक ही(70 21367680)किसी अजय नामी अजनबी व्यक्ति द्वारा धमकी भरा फोन आया।
जिसने संपादक से बातचीत में कई धमकी भरे अजीबो गरीब टेढ़े सवाल करने शुरू किए। हमारे कारोबार के खिलाफ
पुलिस को कॉल क्यों किया?अब तुम को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।लो हमारे सेठ लक्ष्मण से बात करो।जब बातचीत करते समय लक्ष्मण ने दादागिरी के लहजे में अश्लील गालियां देकर न रुकते हुए फोन पर जान से मारने की धमकी देने शुरू की।

श्री शेख ने कहा भाई मां पर से गाली क्यों दे रहें हो तो धमका कर कहने लगा तेरी मैय्या की ऐसी तैसी तुझ में अगर हिम्मत है तो हमारे सामने आ जाना मादर चोद कमीने की औलाद। तुझे अगर देखने बाद चीर नही दिया और टुकड़े टुकड़े नही किया तो मेरा नाम लक्ष्मण नही समझना।. कब् तक छूपेगा बे एक न एक दिन तो सपड़ जायेगा ना इस इलाके में।तब तू देख लेना क्या हश्र कर देंगे।जिंदा नही छोड़ेंगे तुझे ।
बस इस तरह धमकी देते हुए बात चित स्टॉप की।

मटका माफिया द्वारा मिली कथित धमकी की शिकायत की सूचना तत्काल ठाणे मेन पुलिस कंट्रोल को दी गई उस वक्त वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने इस बाबत कोई खास मदद नही की बल्कि तुम्हारी शिकायत मौजूदा पुलिस ठाणे में दर्ज कराने की सलाह दी।आखिर कार शेख ने अपनी शिकायत डीजीपी महाराष्ट्र पुलिस मैन कंट्रोल से की। जिसका नंबर 02222026636 यूं रहा।

शिकायत सुनते ही मौजूद पुलिस कर्मी ने तत्काल थाणे पुलिस मैन कंट्रोल पर फोन मिलाकर घटना संबंध में सूचना देनेकी कोशिश की।
इसके बाद क्या कुछ हुआ कुछ पता नहीं चला ।सूत्रों के मुताबिक इतना सारा हंगामा बरपा होनेंके बावजूद भी अबतक इस गुंडे मवाली का ये
गोरख धंधा पुलिस ने बंद नही किया।यहां असमाजिक तत्व के गुंडों का सदा बोलबाला रहा है। ऐसे गुंडे और मवाली लोगों को पुलिस के खासे संरक्षण के चलते उनकी हिम्मत अफजाई और हौसले बुलंदियों पर चल रहे है। गोरख धंधे भी बरकरार और मजबूती से फल फूल रहे है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही?

बताया जाता है कि पुलिस द्वारा शिकायतकर्तों को शिकायत करने पर पुलिस ठाणे बुलाया जाता है तथा गोरख धंधे के सरदार के आदेशों का पालन करते हुए झूठे आरोप दाग कर खंडनी जैसे जाल में फंसाया जाता है। माफिया गुंडे शिकायत करता को जब जी चाहे जान से मारने की धमकी दे,या हाथ पांव तुड़वाने की धमकी दे। पुलिस को कोई लेना देना नही। माफिया अवैध गोरख धंधे की बदौलत खूब काली कमाई किए जा रहे है और काली कमाई का आधा हिस्सा पुलिस और सफेद पोश पर लूटा दिए जा रहे है। तो ऐसे में उन्हें किस बात का डर है?

जबकि ऐसे गोरख धंधे के चलने और फूल फलने में स्थानीय पुलिस का अहम रोल रहा है। यही वजह है कि आज से लेकर तीन साल पूर्व से ऐसे गोरख धंधे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई कुछ भी नही हो सकी जीरो, सिफर रही है, तो इसके आगे भी क्या गारंटी ?

बीते दो साल पूर्व मौजूदा पुलिस ठाणे के सीनियर पीआई संजय गायकवाड़ और ठाणे जोन 5 के पुलिस उपायुक्त से संपादक शेख साहब ने शिकायत की थी।तब उन्हों ने यहां चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कारवाई को अंजाम दिया था।
पूर्व सीनियर पीआई गायकवाड़
के तबादले के बाद अब यहां निकम साहब सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ड्यूटी बजा रहे है।
जो घटना लिखित बया की गई है शायद वह इस सब्जेक्ट पर जरूर ध्यान देकर कार्रवाई कर पाएंगे या नहीं? हमारी अपील हैं।

श्री शेख जी का पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार आला अधिकारियों और राज्य सरकार से सवाल है कि अगर भविष्य में उनके जान को खतरा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा,?
और कब होगी अल ऐसे असमाजिक तत्वों के गुंडों पर कार्रवाई और कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई?

मीडिया डीटेक्शन प्रेस और आदर्श पत्रकार संघ द्वारा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियो, महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित सरकार के जिम्मेदार उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से आग्रह की अपील है कि पत्रकार शेख साहब को मटका माफिया द्वारा कथित दी गई धमकी के खिलाफ संज्ञा ले और उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई को अंजाम दें।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT