मामा ,भांजा समेत तीन लोगों ने स्कॉर्पियो लूट का बनाया था प्लान, जीपीएस की वजह से कार छोड़कर भागे जंलेश्वर हत्याकांड के आरोपी

पटना

एमडी डिजीटल न्यूज संवाददाता और ब्यूरो

जलेश्वर हत्याकांड में 3 अपराधी गिरफ्तार:मामा-भांजा समेत तीन ने स्कॉर्पियो लूट की रची साजिश, जीपीएस की वजह से कार छोड़कर भागे थे।

पटना के नौबतपुर के रहने वाले जलेश्वर शर्मा क का अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में दो आपस में मामा-भांजा हैं। इन लोगों ने प्लान बनाया था कि स्कॉर्पियो लूटने के बाद उसे मॉडिफाई कर के भाड़े पर चलाएंगे। लेकिन गाड़ी में जीपीएस होने की जानकारी मिलने के बाद ये लोग कार छोड़कर भाग निकले। पटना सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस को ऐसे हुआ शक

उन्होंने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के अभरण चक निवासी जलेश्वर शर्मा का अपहरण के मामले में बीते 21 अगस्त को नौबतपुर थाने में परिजनों ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद जांच शुरू हुई। जांच के दौरान ही नौबतपुर कर पैनाल के पास जलेश्वर शर्मा की स्कॉर्पियो बरामद हुई। जिस पर खून के धब्बे लगे थे।पुलिस को अनहोनी की आशंका हुई उसके बाद अन्य जिलों से संपर्क साधा गया। इसके औरंगाबाद के ओबरा में अज्ञात का शव को बरामद होने की पुलिस को जानकारी मिली। अज्ञात शव की पहचान जलेश्वर शर्मा के रूप में की गई। उसके बाद अपहरण के साथ पुलिस ने हत्या का भी मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

जीपीएस होने की वजह से कार छोड़कर भागे

ऐसे बताया जाता है कि अनुसंधान में जलेश्वर शर्मा के पड़ोस के रहने वाले धर्मेद्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। धर्मेंद्र ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि कौशिक कुमार उर्फ बग्घा और सत्यम कुमार उर्फ गोलू ने मिलकर स्कॉर्पियो लूटने की साजिश बनाई थी। स्कॉर्पियो लूटने के बाद उसे मॉडिफाई कर भाड़े पर चलाने का प्लान था। धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि जलेश्वर शर्मा की हत्या कर स्कॉर्पियो लेकर भागने के क्रम में कार में जीपीएस होने की जानकारी मिली। जीपीएस को धर्मेंद्र ने निकाल कर फेंक दिया। लेकिन दूसरा जीपीएस मिलने पर डर से स्कॉर्पियो को पैनाल बिहटा स्थित पेट्रोल पंप पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र और कौशिक रिश्ते में मामा भांजा बताए जा रहे है। जबकि दोनों गाड़ी चलाने का काम करते हैं। स्कॉर्पियो लूटने के ख्याल से धर्मेन्द्र चालक बनकर जलेश्वर शर्मा के साथ रोहतास गए थे और वहां शौच के दौरान गला रेत कर जलेश्वर शर्मा की हत्या कर दी थी।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT