भदोही का दुर्गा पूजा पंडाल भीषण आग की चपेट में , दर्दनाक हादसे में 50से भी ज्यादा लोग बुरी तरह झुलसे ऊंची लपेटो को देख लोगो के दिल दहल गए,मचा चारो ओर कोहराम

भदोही

संवाददाता

भदोही में दर्दनाक हादसा: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झुलसे, ऊंची लपटें देख सहमे लोग

भदोही
यूपी के भदोही में रविवार देर शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल में भयंकर आग लग गई। घटना में 50 से
भी अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए। आग इतनी
महा भयंकर थी कि ऊंची लपटें देख हर कोई का दिल थर्रा उठा।

यूपी के भदोही में रविवार देर शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा। आग इतनी

भीषण थी कि ऊंची लपटें देख हर कोई सहम उठा। आग लगने की खबर से पंडाल में खलबली मच गई। इसमें 50 से भी ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चों की तादाद ज्यादा रही।

ऐसा बताया जाता है कि औराई कोतवाली से चंद कदम दूर स्थित एकता दुर्गा पंडाल में रविवार की रात करीब आठ बजे आरती के समय आग लग गई। चपेट में आने से 50 से अधिक लोग झुलस गए। सूचना पाते ही डीएम-एसपी समेत भारी तादाद में अधिकारी और दमकल टीम पहुंच गई। झुलसे बच्चों और महिलाओं को सीएचसी संग कई निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

बताते चले कि दुर्गा पूजा पंडाल में इकट्ठे थे लगभग 150 से ज्यादा लोगऔराई-भदोही मार्ग पर स्थित एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने से यहां नवरात्र में बड़ी भीड़ जुटती है। रविवार शाम आठ बजे 150 से अधिक महिला-पुरूष पंडाल की आरती में शामिल होकर जयकारा लगा रहे थे। पंडाल में डिजिटल शो भी चल रहा था। उसी दौरान अचानक पंडाल में आग लग गई। जिसे देख वहां भगदड़ मच गई। आग तेजी से पंडाल में फैली। जिसकी वीडियो आप खुद देख कर अंदाजा लगा सकते है कि कितनी भयंकर थी आग की लपेटें?

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ लोगों का मानना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी जबकि कुछ लोग आरती से आग लगने की वजह बता रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कितने लोग झुलसे हैं, लेकिन एक अधिकारी के मुताबिक 50 से भी अधिक लोग झुलस गए।

झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंदं औराई, सूर्या ट्रामा सेंटर सहित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घटना स्थल पर अफरातफरी की स्थिति है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT