बीजेपी की वोट चोरी का पर्दाफाश, कांग्रेस का गांव गांव तक बूथ संघर्ष
उत्तर प्रदेश
भाजपा की वोट चोरी बेनकाब, कांग्रेस का गांव-गांव बूथ संघर्ष शुरू
संविधान की रक्षा का संकल्प, कांग्रेस करेगी हर वोट की पहरेदारी
मतदाता सूची से नाम काटना लोकतंत्र की हत्या : अशफ़ाक़ सकलैनी
नवाबगंज कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर मतदाता सूची में हेराफेरी कर वोट चोरी का आरोप लगाया है और ऐलान किया है कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा कर हर मतदाता के अधिकार की रक्षा की जाएगी।
बैठक में बोलते हुए कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट रही है। यह केवल चुनावी धांधली नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा पर सीधा हमला है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर गांव और वार्ड में जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे, और जिनके नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, उन्हें दोबारा जोड़ने के लिए कानूनी व जनांदोलन दोनों स्तर पर संघर्ष करेंगे।
कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को योजनाबद्ध तरीके से मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। भाजपा की यह रणनीति साफ़ तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। हम हर बूथ पर खड़े रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मतदाता को उसका अधिकार छीनने न दिया जाए।कहा कि भाजपा सोचती है कि प्रशासनिक दबाव और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बंधक बनाकर सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन कांग्रेस एक-एक बूथ पर डटी रहेगी और लोकतंत्र पर ताला नहीं लगने देगी।
बैठक में बूथ समितियों को सक्रिय करने, मतदाता सूची की घर-घर जांच करने और हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की तैनाती का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए गांव-गांव अभियान चलाने का संकल्प लिया।बैठक में ज़िला महासचिव शमसुल हसन,ज़िला सचिव सुधीर रस्तोगी,तौफ़ीक़ अहमद,ब्लॉक अध्यक्ष दत्तराम राम गंगवार,इरशाद मंज़ूरी,वरिष्ठ नेता असलम अंसारी सफ़ीक़ सलमानी कुंदन लाल गंगवार अँगन लाल भगवान दास सागर प्रेम बाबू शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।