बाना बेहरा ग्राम पंचायत में विश्व आदिवासी दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
स्वंवाददाता तकीम अहमद
बानाबेहरा
बड़ा देव स्थान चिचोली से सभी आदिवासी समाज के युवाओं बच्चो, महिलाओ, बुजुर्गो ने चिचोली ग्राम पंचायत से रैली के रूप मे जनसमूह एकत्र होकर डी. जे. के साथ रैली का आयोजन प्रारंभ होकर.रैली मे युवाओं बच्चो द्वारा नाच गाने के साथ साथ रामपुर तांसी तक भव्य रैली का आयोजन हुआ।
उसके बाद वापसी चिचोली आकर रैली का समापन किया गया।दीनाक 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन हर्षोउल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस के पर्व पर अन्य आदिवासी परम्परा के अनुसार संस्कृतिक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। युवाओं, बच्चो और महिलाओ ने रंगारंग के कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन कर्ता संजू नर्रे जयवन्त नर्रे रतन नर्रे सरवन, नर्रे बुद्ध धुर्वे धन्नू धुर्वे मनीराम नर्रे, सरपंच, उप सरपंच, नज़रू परते, पूर्व सरपंच दिलीप बटके, ,मनीलाल मरस्कोले और समाज के बुजुर्गो और महिलाओ बच्चो की भारी उपस्थिती के कारण ग्राम पंचायत बानाबेहरा मे अपार ख़ुशी का माहौल ख़ुश नुमा रहा। इस कार्यक्रम मे गांव के पुरे ग्रामीण बढ़ चढ़ के उपस्थित थे।