प्यार अंधा होता है, जब इंटरनेट मीडिया पर परवान चढ़े प्यार में पागल लड़की प्रेमी से मिलने हरिद्वार से हरदुआगंज तक आ गई आगे क्या कुछ भी हो गुजरा ?सिर्फ यहां पढे

हरिद्वार से लापता युवती हरदुआगंज में मिली

हरदुआगंज में इंटरनेट मीडिया पर परवान चढ़े प्यार में पागल-युवती प्रेमी से मिलने हरिद्वार से हरदुआगंज आ गई। जिसकी तलाश में जुटी हरिद्वार की पुलिस शनिवार को गांव बुढांसी से बरामद कर साथ ले गई। उत्तराखंड के हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक ढावा संचालक की 19 वर्षीय दसवीं की छात्रा का इंटरनेट मीडिया पर हरदुआगंज के गांव बुढासी निवासी दिव्यांग युवक से संपर्क हो गया।

बातचीत का सिलसिला बढ़ने पर दोनों में प्यार इजहार हुआ तो साथ रहने की कसमें खा ली। युवती की मां ने बताया कि 25 नवंबर की सुबह छात्रा कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली और लापता हो गई।

थाने सूचना देने पर पुलिस सक्रिय हुई तो उक्त छात्रा के फोन की लोकेशन अलीगढ़ मिलने पर एक दिसंबर को हरिद्वार की पुलिस टीम अलीगढ़ आकर लड़की की तलाश में जुट गई। जिसे शनिवार को गांव बुढासी से बरामद कर लिया। लेकिन अरोपित प्रेमी युवक फरार हो गया। पुलिस युवती को साथ लेकर लौट गई।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT