पुलिस ने पकड़ा अमेजन के आतंकी को

सीतामढ़ी
संवाददाता, ब्यूरो चीफ

बिहार में पकड़ा गया ‘अमेजन का आतंक’, फिल्मी स्टाइल में दिमाग लगा कर चला था दिल्ली से

सीतामढ़ी: सूबे के सीतामढ़ी जिला की पुलिस ने 16 माह से फरार एक शातिर अपराधी को फिल्मी अंदाज में दबोच लिया। शातिर ने पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचने के लिए जो तरीका अपनाया था, वो नाकाम हो गया।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर इस अपराधी को गिरफ्तार कर बचने की उसकी सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया। उसने सोचा भी नहीं था कि जिले की सीमा में पहुंचते ही वहो पुलिस के हत्थे चढ़ जायेगा और फिर जेल भी चला जायेगा। बहरहाल, पुलिस ने जिस फिल्मी स्टाइल में अपराधी सूरज को दबोचा, वो जानकार हर कोई पुलिस की तारीफ कर रहा है।

बिहार एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

यह शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर अपने ठिकाने तक पहुंचने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही उसकी सारी प्लानिंग खराब हो गई। बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे दबोच लिया। बताया गया है कि वह पुलिस से बचने के लिए दिल्ली से मुजफ्फरपुर आया और वहां से बस से सीतामढ़ी लौट रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई थी। तुरंत योजना बनाकर एसटीएफ और जिला पुलिस ने सीतामढ़ी जिला की सीमा में बस के प्रवेश करते ही उसे रोका और बस में आराम से बैठे सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया।

जून को बना था ‘अमेजन का आतंक’

गौरतलब है कि सीतामढ़ी शहर से सटे मोहनपुर में अमेजन कंपनी का कार्यालय है, जहां से ग्राहकों को सामान की सप्लाई की जाती। ऑफिस में बतौर सुपरवाइजर नूर मोहम्मद कार्यरत थे। 14 जून 2024 को सुबह करीब 10:15 बजे तीन अज्ञात अपराधकर्मी उसी ऑफिस में पहुंचे। तीनों हथियार से लैस थे। इन तीनों की उम्र करीब 22-25 साल थी। तीनों मास्क पहने हुए थे। तीनों अपराधी कैश की मांग के साथ ही स्टाफ को मारने-पीटने लगे। इसके बाद पिस्टल के दम पर कैश रूम में कर्मचारी चंदन कुमार से माल उड़ा ले गए।

3.88 लाख रुपयों की हुई थी लूट

अपराधियों ने अमेजन के ऑफिस से 3 लाख 88 हजार 211 रूपये लूट लिए थे। इसके बाद काले रंग की पल्सर बाइक से अपराधी फरार हो गए थे। लूटपाट के बाद सुपरवाइजर के कॉल करने पर 122 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची थी।

सुपरवाइजर ने लूटपाट में अपने कर्मी चंदन कुमार के भी मिलीभगत होने की बात कही थी।

पुलिस की जांच में ही नगर थाना क्षेत्र के माली पकड़ी गांव के सूरज कुमार उर्फ सूरज सिंह का नाम सामने आया था।
साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT