पी नार्थ मनपा वाटर डिपार्टमेंट के भ्रष्ट अधिकारियों के आशीर्वाद से भेंट चढ़ गया मालवनी का जुग्गी इलाका ,चारो तरफ अवैध नल कनेक्शन का साम्राज्य काली कमाई की मची धूम

एडमिन

मीडिया डीटेक्शन

मलाड वेस्ट 11/8/2022 लिबर्टी गार्डन मनपा जल विभाग के अधिकारियों की एकता और भ्रष्ट नीतियों से पानी का बंदर बाट चल रहा है। अवैध नल कनेक्शनों की भरमार से रोज लाखों लीटर पानी चोरी कर बेचा जा रहा है।

जिसकी काली कमाई एक हिस्सा पानी विभाग के अधिकारियों को नजराने में लुटाया जाता है तो दुसरा हिस्सा पानी माफियाओं को मिलता है, जिससे वे नेताओं का आर्शीवाद पाने के लिए प्रसाद स्वरुप में खर्च करते हैं। लेकिन इसका सबसे बड़ा खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है। जो मनपा को आम तौर से टैक्स भरते है लेकिन उनके हिस्से का मिलने वाला अधिकृत पानी ये माफिया गटक जाते है।

यहीं नहीं इस क्षेत्र में अवैध रुप से जोड़े गए 10,000 से भी अधिक नल कनेक्शन का पानी आपा और भाभी के द्वारा घर-घर बेचा जाता है। इस मामले में जब कुछ जागरुक लोग और सामाजिक संस्थाएं आवाज उठाते है, मनपा में शिकायत करते हैं तो पानी खाता विभाग अपने होने का अहसास कराने के लिए दो चार अवैध नलों को काटने का दिखावा तो करता है जिसे रातों रात के अंधेरे में फिर से पैसे लेकर जोड़ दिया जाता है।

अवैध नल कनेक्शन द्वारा पानी चोरी से संबंधित डिपार्टमेंट में शिकायती लेटर देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है पानी विभाग के रिश्वतखोर कर्मचारियों और पानी माफियाओं की मिलीभगत परवान चढ़ती जा रही है, फिर एक बार निडरता के साथ निर्भय होकर दिन के उजाले में भी यह पानी माफिया
मलाड (प) मालवनी गेट नंबर 7 स्थित नियरर A1 बेकरी, आजंमी नगर सौदागर कंपाउंड के सामने नोमानी रोड पर अपना कार्यक्रम चालू किए हुए हैं। वाटर डिपार्टमेंट को सारी तस्वीरें दिखला ने के बाद भी आंख पर पट्टी बंधी हुई है उनको कहीं भी गैरकानूनी कनेक्शन दिखाई नहीं दे रहा है?

नियर ईदगाह मैदान कॉर्नर न्यू कलेक्टर कंपाउंड अंबुजवाणी में भी निर्भय होकर गैरकानूनी कनेक्शन किए जा रहे हैं। बीएमसी कर्मचारियों और पानी माफियाओं की मिलीभगत से चल रहा अवैध पानी चोरी का गोरख धंधा, मगर बीएमसी व पुलिस प्रशासन को भी दिखलाई क्यों नहीं दे रहा है? इस चोरी मे इलाके के छूट भैया नेताओं का बहुत बड़ा हाथ है ।

पी नार्थ बीएमसी कर्मचारियों से जब पूछते हैं कि साहब जी कार्रवाई क्यों नहीं करते अन लीगल गैरकानूनी कनेक्शन को क्यों नहीं काटते? यह बीएमसी कर्मचारी कहते हैं कि हम लोग हमारे हाथ पैर छुड़वाने के लिए मालवणी नहीं जाएंगे, हम लोगों को गैरकानूनी कनेक्शन काटने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन नहीं मिलता है। लीगल कनेक्शन लेने वालों को भी कर्मचारियों द्वारा दलालों से बात करने को कहा जाता है। इलाके की जनता अन लीगल कनेक्शन की वजह से गंदा पानी पीने पर मजबूर है।
ज्ञात हो कि बीते कुछ माह पूर्व भी यहां चल रहे पानी माफियाओं के अवैध नल कनेक्शन और लाखो लीटर पानी की चोरी का मामला मीडिया डीटेक्शन प्रेस,और ऑनलाइन वेब चैनल द्वारा बदस्तूर उजागर किया जा चुका है।पर पी नार्थ मनपा वाटर डिपार्टमेंट के जिम्मेदार बाबुओं की खामोशी और मिलीभगत के कारण हर वक्त यहां इस पर नजरअंदाज किया जा रहा है!

मौजूदा सरकार से, बीएमसी प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि इस मामले को शीघ्र से शीघ्र ही गंभीरता से संज्ञा ले,पानी माफिया और अवैध नल कनेक्शन माफियाओं के विरुद्ध
सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि जनता को साफ और स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।

साभार
संपादक मीडिया डीटेक्शन शेख अब्दुल सलाम अली सर & पत्रकार सैयद जमाल मालवानी मलाड वेस्ट मुंबई 95

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT