परासिया में निवासरत गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए गए आवासीय पट्टे;राजेंद्र डोंगरे

छिंदवाड़ा

संवाददाता

प्रेस विज्ञप्ति
परासिया में निवासरत गरीब परिवारो को मिले आवासीय पटटे-राजेंद्र डोंगरे

दिनांक-12/09/23 परासिया के वार्ड क्र.07 चिल घर के पास हनुमान मंदिर डोंगर परासिया जिला छिंदवाड़ा में स्थित गरीब परिवार ने छिंदवाड़ा पहुँचकर सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेंद्र डोंगरे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा में ज्ञापन सौपकर माँग करते हुवे कहा कि परासिया में निवासरत गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थितिअत्यंत खराब होने के कारण वह इस भीषण महँगाई में ज़मीन खरीदकर मकान का निर्माण नहीं कर सकते।

यही वजह है कि उनकी दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुवे उन्हें आवासीय पटटे प्रदान किये जावे।राजेंद्र डोंगरे ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवम छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ से भी आवेदन पत्र लिखकर माँग की है कि परासिया निवासी गरीब परिवार को उक्त स्थान में आवासीय पटटे प्रादन किये जावे।

जिससे मांग की बदौलत वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर मकान का निर्माण कार्य करवा कर सुविधाजनक तरीके से निवास कर सके।ज्ञापन सौपते समय परासिया से आये सरला यादव,मंजू यादव,राजुचंद्रवंशी,प्रमोद यादव,राकेश चौरीया,मंगली चौरिया,सुनील बघेल,अनिल बघेल,सकून परतेति,जीवन चौरिया,कौशल्या चोकीकर एवम छिंदवाड़ा सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेन्द्र डोंगरे,संजय पाण्डेय, विकास डहेरिया एवम दीपक घोरसे उपस्थित रहे।

संवाद ; मनोज डोंगरे ।जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT