नाजायज जिस्म फरोशी के गोरख धंधे में दो लोग गिरफ्तार
संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ
अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सारण जिला के जनताबाजार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आकाश कुमार, पिता-कृष्णा प्रसाद, साकिन-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण ग्राम पंडितपुर नदियापार स्थित कृष्णा होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चला रहा है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जनताबाजार थाना द्वारा टीम गठित कर कृष्णा होटल में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 02 युवक एवं 02 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। जिसमें 02 युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जनताबाजार थाना कांड सं0-119/25, दिनांक-28. 05.25, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. चन्दन कुमार, पिता-सुरेन्द्र यादव, साकिन-साधपुर, थाना-कोपा, जिला-सारण।
2. रंजीत कुमार, पिता-दूधनाथ गिरी, साकिन- ब्रह्मस्थान, थाना-भगवानपुर हाट, जिला-सिवान।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. एटीएम कार्ड-2, 2. मोबाइल-02, 3. नगद राशि-2970 रू0, 4. कंडोम-2 पैकेट।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
थानाध्यक्ष, जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
_सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर।
साभार; डी आलम शेख